परिवहन विभाग ने चलाया अभियान, किराया सूची के हिसाब से किराया लेने के हुए जारी निर्देश…
रेवांचल टाईम्स – मण्डला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे द्वारा 24 मई को बस स्टेण्ड में अभियान चलाकर बसों में किराया सूची, दिव्यांगों को किराया में छूट संबंधी स्टीकर चस्पा किये गये एवं वाहन चालक एवं परिचालकों को निर्देशित किया गया कि बस में किराया यात्रियों का किराया सूची के अनुसार ही लें अधिक किराया लेने या अन्य शिकायतें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही गर्मी को देखते हुए बसों में पानी की व्यवस्था रखने हेतु बस चालकों एवं मालिकों कहा गया है। इस दौरान जिला परिवहन कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। वहीं बीते दिनों कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों के विरूद्व चैकिंग कार्यवाही के तहत मण्डला-नैनपुर मार्ग पर 26 वाहनों की जांच की गई। जिसमें वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर एवं ओव्हर लोडिंग आदि की जांच की गई। चैकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमएच/40सीडी/7451, एमपी20/एचबी/ 7377 एवं एमपी20/एचबी/907 ओव्हरलोड संचालन करते पाये गये जिसमे मोटरयान अधिनियम के तहत 55 हजार चालानी कार्यवाही की गई। जिससे डम्पर चालकों एंव स्वामिओं में हडक़ंप मची हुई है। चेकिंग में परिवहन कार्यालय मण्डला से राहुल उइके एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। वाहनों की जांच लगातार जारी रहेगी। बता दें कि लंबे समय से बस संचालकों के द्वारा अधिक किराए लिए जाने की शिकायत मिल रही थी जिस पर बसों पर किराया सूची चस्पा की गई है। वहीं नियमों के विपरीत चल रहे वाहनों पर कार्यवाही गई है।