सेवा समितियों के सदस्यों ने श्रमदान कर की साफ सफाई

रेवाँचल टाईम्स – बजाग एस डी एम और जनपद के प्रभारी सीईओ रामबाबू देवांगन की पहल पर विकासखंड में अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जनपद की सभी 46 ग्राम पंचायतों को कम से कम प्रत्येक सप्ताह में एक बार ग्राम के टोले मोहल्ले और अन्य स्थानों में अभियान चलाकर साफ सफाई कराने के लिए निर्देशित किया गया था इसी कड़ी में रविवार को सहायक यंत्री बी एस तिलगाम की मौजूदगी में ग्राम पंचायत पिंडरुखी में स्वच्छता की मुहिम चलाई गई। मां नर्मदा सेवा समिति ग्राम बुनकर टोला के सदस्यों व डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मिलकर ग्राम पंचायत परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई की । इस दौरान दोनों ही सेवा समितियों के सदस्यों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर पंचायत परिसर में फैले कचरे को समेटकर उसका निपटान किया ।झाड़ू लगाकर कागज प्लास्टिक और अन्य तरह के कचरे इकट्ठा कर साफ सफाई की गई। तथा ग्राम के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
समिति के सदस्यों ने ग्राम में प्रति रविवार स्वच्छता का बीड़ा उठाया है और जनपद के सीईओ द्वारा की गई पहल को सार्थक बनाए जाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है सफाई अभियान के दौरान समिति के अध्यक्ष शिव नंदा,सचिव सुनील नागेश, पवन गवले,विजय कुमार,रंजीत गवले शीतल सूरजे,आदेश बेलिया,अंगद वाष्पे, नानसाय, संतराम,नंदकिशोर ,राजेंद्र नंदा,ओंकार बेलिया आदि मौजूद रहे।