अतिथि शिक्षकों ने टीकमगढ़ डी ई ओ पर शीघ्र कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन

47

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, जिले के अतिथि शिक्षक भी प्रदेश संगठन के आवाहन पर सोमवार 4 नवंबर को शाम को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
अतिथि शिक्षक परिवार मण्डला संगठन से जिला अध्यक्ष पी. डी. खैरवार ने बताया है,कि कुछ दिन पहले टीकमगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी हनुमत चौहान के द्वारा सहदेव यादव नाम के एक अतिथि शिक्षक को फोन पर गालियों में अभद्र और अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया है।जो गलत है। बता दें,कि वर्तमान में चल रही ई-अटेंडेस प्रक्रिया पर आ रही समस्याओं का समाधान कराने सहदेव ने संकुल व विकासखंड स्तर पर पहले फोन करके समाधान चाहा था‌।इनसे बात नहीं हो पाने पर डी ई ओ टीकमगढ़ से फोन पर समाधान चाहा। डी ई ओ चौहान ने फोन पर ही अतिथि शिक्षक सहदेव यादव को खूब गाली गलौज कर दी। इस कृत्य से शिक्षकीय मर्यादा तो भंग हुई ही एक व्यक्ति को मानसिक रूप से ठेस भी पहुंची है। इस तरह और ऐसा अपमान किसी एक अतिथि शिक्षक विशेष का नहीं बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश के लाखों अतिथि शिक्षकों का किया गया है। पीड़ित अतिथि शिक्षक के द्वारा की गईं शिकायतों के बाद भी डी ई ओ पर अब तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। जो निंदनीय है।प्रदेशव्यापी ज्ञापन कार्यक्रम के आवाहन पर मण्डला जिले में भी ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
पी डी खैरवार

Leave A Reply

Your email address will not be published.