अतिवृष्टि से किसानों के फसलों को भारी नुकसानी
मुआवजा दिलाने कांग्रेस कमेटी मोहगाँव ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के ब्लॉक मोहगाँव के संपूर्ण क्षेत्र में जमकर बारिश हुई जिससे धान की फसल सहित अन्य फसलों को भारी छति हुआ है, निवास विधायक चैन सिंह वरकडे के नेतृत्व में किसानों के फसलों की छति की मुआवजा दिलाने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार मोहगाँव को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे में कहा गया कि उक्त मांगे शासन प्रशासन द्वारा 15 दिवस के अंदर कार्यवाही नही की गई तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव उग्र आंदोलन करेंगी जिसकी संपूर्ण जवाब दारी शासन प्रशासन की होंगी। इस दौरान समस्त कांग्रेसीजन शामिल रहे।