अपने ही खेत में बोनी कर रहे सानिया के परिवार पर मारपीट की शिकायत पहुंची जनसुनवाई

79

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम कुम्हली विकासखंड मवई के एक किसान परिवार के साथ गांव के ही यादव समुदाय के द्वारा गैंग बनाकर मारपीट किए जाने और चांदी का गहना हड़प लेने की शिकायत जनसुनवाई में आकर पीड़ित सानिया ,उसका परिवार और ग्रामीणों ने की है। बता दें,कि पीड़ित सनिया बाई और उसके परिवार-रिश्तेदार ने 24 अक्टूबर को किराए के ट्रैक्टर और लगभग आधा कुंतल बीज लेकर यादव मोहल्ला स्थित अपने ही खेत में बोनी करने गये हुए थे। जिसको देखकर राजकुमार यादव और उनके साथ में यादव समुदाय के दर्जनों लोग सनिया बाई के खेत पहुंच गए और पत्थरों से लकड़ियों से,लात , हाथ घूसों से सनिया बाई सहित साथ में काम कर रहे और चारों लोगों को बहुत मारपीट की है। सनिया बाई ने बताया, कि उसको जमीन पर गिरा करके गर्दन को हाथ से दबाकर गले में पहनी लगभग एक पाव से अधिक बजन की चांदी की सुतिया को ही छीन कर ले भागे। सनिया बाई सहित उसके सभी साथी और ट्रैक्टर चालक को भी चोटें भी आईं पर इलाज भी नहीं कराया गया। जांचें भी नहीं कराई गई न ही जांच रिपोर्ट दी गई। मारपीट करने वाले जब वापस भाग गए तब जान बचाकर सनिया बाई और उसके परिवार जैसे-तैसे घर वापस आये। शिकायत लिखवाने मवई थाना पहुंचे। जहां पर आवेदन की पावती दी गई। दूसरे दिन एसपी मंडला और हरिजन कल्याण थाना मंडला में भी शिकायत की गई।बावजूद इसके 10 दिन गुजर जाने के बाद आज तक घटना को अंजाम देने वालों की जांच नहीं की गई है। जिससे पीड़ित सानिया का परिवार बहुत ज्यादा डरा हुआ है । सनिया बाई का कहना है,उनको आज भी गांव में खतरा बना रहता है । राजकुमार यादव सहित यादव समुदाय से धमकियां मिलती हैं कि इस समय प्रदेश में यादवों की सरकार है। यादव जो करेंगे वही होगा। सनिया बाई के परिवार को गांव से भगा दिया जाएगा। कभी भी झूठे मामले लगवाकर फंसा दिया जाएगा। इस पर सनिया बाई का साथ दे रहे ग्रामीणों ने भी बताया है, कि यह विवाद राजकुमार यादव अन्य यादव समुदाय और सनिया बाई के बीच बहुत पहले से चल रहा है । इस खेत पर बोनी करने और फसल उत्पादन को लेकर चाहे जब विवाद किया जाता रहता है। हंसी-खुशी से अभी तक इस खेत में सनिया बाई ने फसल नहीं कमाया है। जबकि इस खेत में सनिया बाई का पूरा हक है। उसके नाम पर बही पट्टा भी है । सनिया बाई ने कलेक्टर मंडला से निवेदन किया है, कि मामले की जांच कर उसको न्याय दिलाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.