गणना सुपरवाईजर एवं सहायकों का प्रशिक्षण संपन्न

141

 

मंडला 28 मई 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए नियुक्त गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों का प्रशिक्षण रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि मतगणना का कार्य अत्यंत संवेदनशील होता है जिसमें गलती के लिए कोई स्थान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से समझें। अपनी शंकाओं तथा जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करें तथा पूरी सजगता एवं निष्पक्षता के साथ 4 जून को मतगणना के कार्य को संपन्न कराएं।

ईव्हीएम तथा डाक मतपत्र से गणना के लिए पृथक-पृथक आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट सहित संबंधित उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में कुशल प्रशिक्षक डॉ. टीपी मिश्रा एवं डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव द्वारा पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मतगणना की प्रक्रिया बतलाई गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.