संगठन विस्तार को लेकर MP श्रमजीवी पत्रकार संघ छिंदवाड़ा इकाई की महत्वपूर्ण बैठक: एड. देवेंद्र वर्मा बने जिला प्रभारी

49

रेवांचल टाइम्स |​छिंदवाड़ामध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ (MPWJU) छिंदवाड़ा जिला इकाई की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आज, 5 नवंबर 2025 को, वीआईपी रोड स्थित इंडियन कॉफी हाउस में दोपहर 12:00 बजे संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए, जिससे पत्रकारिता जगत में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
​प्रमुख नियुक्तियां और विस्तार की रणनीति
​जिम्मेदारियों का वितरण: संगठन के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एडवोकेट देवेंद्र वर्मा को छिंदवाड़ा जिले का प्रभारी और संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, राम रघुवंशी को नवगठित पांढुर्णा जिले का प्रभारी बनाया गया है।
​सर्वसम्मति से निर्णय: जिला अध्यक्ष मनोज सोनी और कार्यकारी अध्यक्ष अजीत पांडे की उपस्थिति में, सभी सदस्यों ने इन नियुक्तियों पर सर्वसम्मति प्रदान की।
​नई सदस्यता: बैठक में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
​ध्यान दें: प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया के नेतृत्व में कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान में हुई पिछली बैठक में संगठन के विस्तार, नए सदस्यों को जोड़ने और जबलपुर संभाग को दो भागों में विभाजित करने पर चर्चा हुई थी, जिसे आज मूर्त रूप दिया गया।
​नैतिकता और जिम्मेदारियों पर बल
​नवनियुक्त सदस्यों को संगठन के नियमों की जानकारी और संविधान से अवगत कराया गया और उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। संगठन ने स्पष्ट किया कि:
​पत्रकारों को शासन-प्रशासन के साथ-साथ आम जनता का सहयोग करना है और उनकी वास्तविक खबरें प्रमुखता से दिखानी हैं।
​किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर संबंधित सदस्य की सदस्यता तत्काल समाप्त कर दी जाएगी। इस कड़े रुख को सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से सराहा।
​अन्य संगठनों से जुड़ने वालों के लिए नियम
​श्रमजीवी पत्रकार संघ से जुड़ने के इच्छुक, जो वर्तमान में किसी अन्य पत्रकार संगठन से जुड़े हैं, उन्हें सबसे पहले अपने पुराने संगठन से इस्तीफा देना होगा, तभी उन्हें मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में जोड़ा जाएगा।
​11 नवंबर को होगा बड़ा ज्ञापन कार्यक्रम
​जिला अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया के नेतृत्व में 11 नवंबर को पूरे मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टरों के समक्ष एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी तारतम्य में छिंदवाड़ा में भी डॉ. अंबेडकर तिराहा से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक एक ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रमजीवी पत्रकार संघ से जुड़े तमाम प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित रहेंगे।
​यह खबर छिंदवाड़ा की पत्रकारिता के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है, जो संगठन की मजबूती और नैतिक पत्रकारिता के प्रति उसके समर्पण को दर्शाती है।
दूरभाष में नवनियुक्त जिला प्रभारी देवेंद्र वर्मा से चर्चा के अनुसार जो भी पत्रकार पत्रकारिता जगत से जुड़ा है वह भी ज्ञापन देते समय उपस्थित रह सकते हैं क्योंकि यह ज्ञापन जनता और पत्रकारों से जुड़ा हुआ है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.