नागपुर से लाकर गांजा का व्यापार करने वाले आरोपी आए देहात पुलिस की गिरफ्त में

154

 

छिंदवाड़ा रेवांचल टाइम्स सूर्यकांत भट्ट

छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के द्वारा थाना प्रभारी देहात गोविंद राजपूत ने पुलिस टीम गठित कर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत मुखबिर तंत्र के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है थाना प्रभारी देहात एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ को दिनांक 4.11.25 को आरक्षक सौरभ बघेल आरक्षक बृजेश पाल के कस्बा में जुर्म जरायम पतासाजी करने रवाना हुआ था गांगीवाडा रिंग रोड पर मुखबिर से सूचना मिली कि गुलाबरा छिंदवाड़ा का रहने वाला प्रकाश उर्फ गुड्डा पिता अनु उईके उम्र 48साल जो दुबला पतला पद काटी का है गुलाबी रंग की शर्ट और सफेद पेंट पहना हुआ है अपने पास सफेद कलर के थेले में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर पोआमा बस्ती पानी टंकी के नीचे खड़ा है और गांजा बेचने की फिराक में है थाना प्रभारी देहात गोविंद राजपूत अपने अधीनस्थ स्टाफ से दबिश दिलवाकर आरोपी प्रकाश उर्फ गुड्डा को अभीरक्षा में लेकर उसके पास से 500 ग्राम गांजा जप्त किया आरोपी द्वारा बताया गया कि यह मादक पदार्थ नागपुर से नागपुर का रहने वाला मोहित मौरे छिंदवाड़ा की रिंग रोडपर लाकर देता था फिर आरोपियों से छिंदवाड़ा के अलग-अलग स्थान में बेचता था देहात पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 8/20 29 NDps एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है प्रकरण में फरार आरोपी मोहित मोरे निवासी नागपुर का फरार है जिसकी तलाश हेतू देहात थाना पुलिस की अलग-अलग टीम में संभावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश कर रही है निरीक्षक गोविंद राजपूत सहायक उप निरीक्षक संदीप राजपूत प्रधान आरक्षक मंगल सिंह आरक्षक सौरभ बघेल बृजेश पाल साइबर सेल से नितिन रघुवंशी आदित्य रघुवंशी की भूमिकारही

Leave A Reply

Your email address will not be published.