युवा काँग्रेस चुनाव में बजाग का दबदबा

70

रेवाँचल टाईम्स – बजाग भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में युवा काँग्रेस के ब्लॉक से लेकर प्रदेश के पदों के लिए अप्रैल 2025 से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। सदस्यता एवं ऑनलाइन मतदान के उपरांत कल चुनाव परिणाम घोषित हुए ।परिणामो में एक बार फिर हमेशा की तरह बजाग क्षेत्र का दबदबा रहा। जिलाध्यक्ष पद पर अमन पाठक शाहपुरा 800 से अधिक वोट लेकर निर्वाचित हुए, जबकि उपाध्यक्ष पद पर 517 वोट लेकर राजेश मरावी, एवं जिला महामंत्री पद पर 715 वोट प्राप्त कर शुभम साहू निर्वाचित हुए, विधानसभा अध्यक्ष पद पर भी बजाग क्षेत्र के गाड़ासरई से शनी साहू 580 वोट प्राप्त कर जीते उन्होंने कूड़ा सरपंच वैभव कृष्ण परस्ते को पीछे छोड़ा जिन्हें 489 वोट मिले। बजाग युवा काँग्रेस ब्लॉकध्यक्ष पद पर अरविंद पड़वार 285 वोटों के साथ निर्वाचित हुए। इस अवसर पर बजाग कार्यालय में निर्वाचित पदाधिकारियों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया।
निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को, जिला काँग्रेस अध्यक्ष ओमकार मरकाम, पूर्व विधायक भूपेंद्र मरावी, ब्लॉकध्यक्ष जावेद इकबाल, लोकेश पटेरिया, रमाकांत साहू, अयोध्य्या बिसेन, संतोष मरकाम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपचंद पूशाम, शिवराज ठाकुर, अजय साहू, संतोषी राम जी साहू, विक्की खान, ज्योतिरादित्य भलावी, भुनेश्वर सोनी, अंकित ठाकुर, सचिन नंदा, बलिराम पड़िया, भगवंता आर्मो, पप्पू पांडे, नाहर धुर्वे, लोकेश मार्को, मुकेश यादव राधेश्याम कुशराम समेत सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.