सिंधी समाज के आराध्य देव पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर कार्यवाही को लेकर दिया ज्ञापन

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में विगत दिवस छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के तथाकथित नेता अमित बघेल के द्वारा सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल पर एवं सिंधी समाज पर अपमानजनक टिप्पणी की गई। उक्त आपत्तिजनक टिप्पणी और आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया में प्लेटफार्म पर प्रसारित किया गया। इसे सामाजिक बंधुओ ने देखा, इससे सिंधी समाज की धार्मिक आस्था को गंभीर ठेस पहुंची है।इससे देश के समस्त सिंधी समाज के नागरिक आहत हुए हैं जिससे सिंधी समाज में आक्रोश व्याप्त है।अमित बघेल के द्वारा हल्की ख्याति प्राप्त करने की दुर्भावना से सिंधी समाज की आस्था पर गहरी चोट पहुंची है। इसको लेकर आज सिंधी समाज के द्वारा मर्यादित रैली निकालते हुए माननीय राज्यपाल महोदय छत्तीसगढ़ के नाम कलेक्टर मंडला को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पूज्य सिंधी पंचायत मंडला के द्वारा सविनय आग्रह किया गया कि छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के नेता अमित बघेल के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही कर इनकी गिरफ्तारी की जाए। बताया गया कि सिंधी समुदाय में प्रारंभ से ही शासन प्रशासन सहित संविधान और कानून पर पूर्ण विश्वास और अनंत सहजता रही है, किंतु इस व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही न होने से सिंधी समुदाय खुद को असहाय महसूस कर उग्र आंदोलन के लिए विवश हो रहा है। रैली में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के नागरिक उपस्थित रहे।