अधेड़ महिला की संदिग्ध मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, घटनास्थल पर पहुंची एफ एस एल टीम
रेवांचल टाईम्स – सुबह सुबह ग्राम पंचायत सिंगपुर के डोंगरीटोला के समीप सुहई नदी पर एक अधेड़ उम्र की महिला की संदिग्ध परस्तिथियो में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई।घटना की जानकारी स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गई।सूचना पाकर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई।मौके पर महिला के शव का पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुरू की गई।महिला की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस द्वारा फोरेंसिक जांच के लिए बालाघाट से एफ एस एल के जांच दल को बुलवाया गया।दोपहर के बाद घटना स्थल पर पहुंची एफ एस एल एवं डॉग स्काउड की टीम ने मौके पर वारदात से संबंधित भौतिक साक्ष्य जुटाना शुरू किया। डॉग स्कावड की मदद से फोरेंसिक विज्ञान जांच दल देर साम तक घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाने में लगा रहा ।मृतक महिला ग्राम सिंगपुर के वर्तमान सरपंच की चाची बताई गई।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंगरी टोला के समीप सुहई नदी पर सुबह कुछ ग्रामीण निस्तार के लिए गए हुए थे।जहा पर लोगो की नजर नदी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा एक अधेड़ महिला का शव दिखाई दिया।जिसके बाद इस बात की चर्चा गांव में आग की तरह फेल गई।घटना स्थल पर लोगो का जमावड़ा शुरू हो गया।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।जिसके बाद फौरन पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक महिला की शिनाख्त कुवरिया बाई पति इतवारी सिंह तिलगाम उम्र 50 वर्ष ग्राम केरिटोला के रूप में की गई। परिजनों ने घटना को लेकर महिला की हत्या की आसंका जताते हुए जांच की मांग की है घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया की मृतक महिला के विवाहिता पति की मौत छह सात वर्षो पूर्व हो जाने के बाद महिला ने ग्राम केरिटोला के ही इतवारी सिंह रहने लगी थी कुछ महीनों पूर्व दूसरे पति के साथ कुछ बातों को लेकर महिला की अनबन हो गई थी जिसके बाद महिला अपने मायके धनौली बघरेली चली गई ।जिसके बाद महिला बुधवार साम को पुनः ग्राम केरीटोला वापस पहुंची।ग्रामीणों के बताए अनुसार महिला को गांव में देर साम तक देखा गया।जिसके बाद गुरुवार सुबह महिला की लाश सुहाई नदी के समीप मिली।बजाग पुलिस घटना की हर पहलुओ की जांच बारीकी से कर रही है पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है तथा शून्य पर मामला दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है