अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही,कई स्थानों पर छापेमारी

रेवांचल टाइम्स मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडे के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले के विभिन्न ग्रामों में अवैध रूप से कच्ची और पक्की शराब के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय की सूचनाओं पर आबकारी विभाग की टीमें सक्रिय होकर सघन छापेमारी अभियान चला रही हैं। इसी क्रम में दिनांक 7 नवम्बर 2025 को विभाग द्वारा कार्रवाई की गई, जिसमें अवैध शराब के कई अड्डों का भंडाफोड़ किया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम बोकर में एक दुकान पर दबिश दी, जहां से 12 नग विदेशी शराब बरामद की गईं। दुकान संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद टीम ने ग्राम ढेको में भी अभियान चलाया, जहां ग्राम की महिलाओं के सहयोग से आबकारी बल ने अवैध शराब निर्माण और विक्रय करने वाले व्यक्तियों के अड्डों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान लगभग 70 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई, साथ ही लगभग 250 किलो महुआ लाहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया।इस कार्रवाई के दौरान पांच आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। जप्त की गई शराब और लाहन कुल अनुमानित कीमत 36,800 रुपये आंकी गई है। आबकारी विभाग की यह कार्रवाई जिले में अवैध मदिरा कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई है।जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायतें लगातार हो रही थीं। इस पर विशेष रणनीति बनाकर संयुक्त टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है। ग्राम स्तर पर जागरूक नागरिकों और महिला समूहों की मदद से विभाग को महत्वपूर्ण सूचनाएँ प्राप्त हो रही हैं, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई संभव हो पाई है।
अवैध शराब न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ से निर्मित कच्ची शराब के सेवन से कई बार जानलेवा घटनाएँ घट चुकी हैं। ऐसे में विभाग का प्राथमिक उद्देश्य समाज को इस अवैध कारोबार से मुक्त कराना और लोगों को सुरक्षित रखना है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब निर्माण, परिवहन या विक्रय की जानकारी मिले तो तुरंत आबकारी विभाग या पुलिस को सूचित करें।
वहीं, कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले की सीमाओं के भीतर किसी भी प्रकार की अवैध शराब गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को लगातार गश्त, निगरानी और छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं। आगामी दिनों में यह अभियान और भी तेज किया जाएगा, ताकि जिले को पूरी तरह अवैध शराब मुक्त बनाया जा सके।उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी बल उपस्थित रहे ।