बम्हनी बंजर–ढेको पहुंच मार्ग बदहाली का शिकार, गड्ढों में तब्दील सड़क से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

151

 

रेवांचल टाइम्स बम्हनी बंजर मंडला विकास की तस्वीर दिखाने वाले बम्हनी बंजर क्षेत्र में आज भी कई सड़कें अपनी जर्जर हालत पर आंसू बहा रही हैं। इनमें प्रमुख है बम्हनी बंजर–ढेको पहुंच मार्ग, जो कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है। यह सड़क अब अपनी मूल पहचान खो चुकी है और गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश का मौसम बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा कोई सुधार कार्य न किए जाने से स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार यह मार्ग बम्हनी बंजर कस्बे को ढेको सहित आस-पास के करीब दस ग्रामों से जोड़ता है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग इसी सड़क से होकर बाजार, स्कूल, अस्पताल और अन्य जरूरी कामों के लिए गुजरते हैं। लेकिन सड़क की बदहाली के कारण आवागमन बेहद जोखिम भरा हो गया है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढे न केवल दोपहिया वाहनों के लिए खतरा हैं, बल्कि पैदल चलने वालों को भी ठोकर लगने और गिरने की आशंका बनी रहती है।
स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं साइकिल से बम्हनी बंजर स्थित विद्यालयों में पढ़ने जाते हैं। सड़क की टूटी-फूटी हालत और गड्ढों के कारण बच्चे आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं। कई बार छोटे-मोटे हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। अभिभावकों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा यह मुद्दा लगातार अनदेखा किया जा रहा है।सड़क किनारे उगी झाड़ियाँ और जहरीले जीव जंतु खतरा सड़क के दोनों ओर ऊँची-ऊँची घास और कटीली झाड़ियाँ उग आई हैं। इन झाड़ियों के बीच कई बार जहरीले सांप और अन्य जीव-जंतु देखे गए हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। पैदल चलने वाले लोगो का कहना है कि झाड़ियों के कारण सड़क का किनारा दिखना मुश्किल हो गया है, और रात के समय वाहन चालकों के लिए दृश्यता और भी कम हो जाती है। दुर्घटना की संभावनाएँ लगातार बढ़ रही हैं।स्थानीयों ने उठाई मरम्मत की मांग
ग्राम ढेको और आसपास के अन्य ग्रामों से इस सड़क से लगभग दस गांवों का प्रतिदिन संपर्क होता है। किसान अपने खेतों से अनाज, सब्जी और अन्य उत्पाद इसी मार्ग से बाजार तक ले जाते हैं, लेकिन खराब सड़क के कारण वाहनों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग से तत्काल सड़क मरम्मत और पटरियों की सफाई की मांग की है।
इस मार्ग के निर्माण के बाद से अब तक कोई बड़े स्तर की मरम्मत नहीं की गई है। विभागीय अधिकारी निरीक्षण तो करते हैं, लेकिन केवल कागज़ी कार्यवाही तक सीमित रहते हैं। बरसात में सड़क की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है—गड्ढों में पानी भरने से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे वाहन निकलना मुश्किल हो जाता है। वर्षों से इस मार्ग की अनदेखी की जा रही है, जबकि यह मार्ग क्षेत्र के लिए जीवनरेखा के समान है।लोगों ने जिला प्रशासन से भी अपील की है कि संबंधित विभाग को तत्काल निर्देश जारी किए जाएँ, ताकि सड़क की मरम्मत और किनारों की सफाई शीघ्र कराई जा सके। यदि समय रहते सुधार कार्य किया गया, तो ना केवल हादसों की संभावनाएँ घटेंगी बल्कि कृषि उत्पादों और स्कूली बच्चों के आवागमन में भी सुगमता आएगी। फिलहाल बम्हनी बंजर–ढेको मार्ग की स्थिति यह दर्शाती है कि विकास कार्यों के दावों के बीच जमीनी हकीकत कितनी अलग है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.