नर्मदा समिति के सदस्यों ने श्रमदान कर आरोग्य केंद्र के आसपास की सफाई
अभियान को सफल बनाने एसडीओ लगातार कर रहे मार्गदर्शन
रेवांचल टाइम्स बजाग – जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी रामबाबू देवांगन की पहल पर विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वक्ष्छता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पिंडरुखी में सेवा समितियों के सदस्यों द्वारा ग्राम के अलग अलग स्थानों को चिन्हित कर प्रत्येक रविवार को साफ सफाई की मुहिम चलाई जा रही है साथ ही ग्राम में स्वच्छ वातावरण निर्मित हो इस उद्देश्य से आमजनों को जागरूक भी किया जा रहा है इस रविवार भी जनपद के सहायक यंत्री बी एस तिलगाम के मार्गदर्शन में नर्मदा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा ग्राम के जलस्रोतों तथा आरोग्य केंद्र के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। गांव में कुआं तालाबों व अन्य जलस्रोतों के निकट पसरे कचरे को इकट्ठा किया गया।आरोग्य केंद्र भवन के इर्द गिर्द भी कूड़ा करकट समेट कर उसका निपटान किया गया।
समिति के सदस्य सुबह आठ बजे से ही झाड़ू हाथ में लेकर साफ सफाई के कार्य में जुट रहे। और उनके द्वारा कई घंटों तक श्रमदान कर कचरा हटाया गया।
इस दौरान समिति के शिवकुमार नंदा,सुनील नागेश ,विजय वाष्पे,पवन गवले, आदेश बेलिया,संतराम नंदा,अंगद वाष्पे, नानशाय,नंदकिशोर,राजेंद्र नंदा,ओंकार बेलिया,सुनील बेलिया, आदि मौजूद रहे।