मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास! देश की पहली वन-शॉट फीचर फिल्म “2020 दिल्ली” 14 नवंबर को होगी रिलीज़
रिलीज़ से पहले उठने लगी आवाज कर मुक्त करने की

जितेन्द्र अलबेला
*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*
मध्य प्रदेश के कला जगत के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। देश की पहली पूर्ण-लंबाई वाली वन-शॉट हिंदी फीचर फिल्म “2020 दिल्ली” की रिलीज़ डेट 14 नवंबर 2025 घोषित कर दी गई है। यह फिल्म न केवल अपनी अनूठी ‘सिंगल-शॉट’ तकनीक के कारण सुर्खियों में है, बल्कि इसका पूरा निर्माण मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक शहर इंदौर में हुआ है, जिससे प्रदेश का नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है।
*छिंदवाड़ा की बेटी आशु राय ने किया निर्माण*
फिल्म के ट्रेलर और संगीत विमोचन के उपलक्ष्य में श्रेयांस सिनेमा घर में आयोजित एक प्रेस वार्तालाप में, छिंदवाड़ा की प्रतिभाओं को एक बार फिर सिद्ध करते हुए, फ़िल्म की निर्माता आशु राय (स्व. विजय कुमार राय की सुपुत्री) ने शिरकत की।
”छिंदवाड़ा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आशु राय ने यह एक बार फिर सिद्ध कर दिया है।”
निर्देशक और लेखक देवेन्द्र मालवीय (स्व. सखाराम मालवीय के सुपुत्र, इंदौर) ने बताया कि फिल्म पाकिस्तान के हिंदू समुदाय की पीड़ा और 2020 में दिल्ली में हुए देश-विरोधी दंगों की साज़िश को उजागर करती है।
*’क्लीन सिटी’*
इंदौर की यूनिट ने बनाया ‘वन-शॉट’ सिनेमा
निर्माता आशु राय ने गर्व से बताया कि “2020 दिल्ली” की शूटिंग मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई है और इसकी पूरी यूनिट इंदौर की ही थी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मध्य प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में बनी यह फिल्म सभी दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नाम होगा इतिहास में दर्ज
आशु राय ने इस उपलब्धि का श्रेय मध्य प्रदेश सरकार को देते हुए कहा:
”मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नाम भी इतिहास में दर्ज होगा कि उनके कार्यकाल में भारत की पहली ‘वन-शॉट’ फिल्म का निर्माण मध्य प्रदेश में हुआ।”
इसके साथ ही, पड़ोसी जिला बैतूल के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का नाम भी इस गौरवशाली इतिहास का हिस्सा बनेगा।
*छिंदवाड़ा की जनता ने की कर-मुक्त करने की माँग*
प्रेस वार्ता के दौरान, छिंदवाड़ा की जनता ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया कि “2020 दिल्ली” को कर मुक्त (Tax-Free) किया जाए। इस फ़िल्म के माध्यम से पाकिस्तान छोड़कर भी राम को न छोड़ने वाले हिंदुओं की सच्चाई देश के सामने आ सकेगी।
फिल्म “2020 दिल्ली” 14 नवंबर 2025 को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, जो मध्य प्रदेश के फिल्म निर्माण में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगी।