आखिर दौलत कटियार को किस का संरक्षण शासकीय नजूल भूमि में बना ली पक्की दुकान सीएम हेल्प लाइन में शिकायत होने बाद नही हुई कार्यवाही

120

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन को शिकायत होने के बाद कार्यवाही नही होना अधिकारियों से साठ गाठ को उजागर

वही जानकारी के अनुसार, नैनपुर में राजस्व विभाग के संरक्षण में अवैध कब्जाधारियों को खुला ऑफर कहे या छूट चल रही है। मगर प्रशासन में बैठे अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ कागजों में खाना पूर्ति कर रहे है। और जिला प्रशासन को झूठी और खानापूर्ति कर रहें है। इसी तरह का एक मामला नैनपुर के बसुरी बदन चौक का है। जिसमे दौलत कटियार को किस का संरक्षण शासकीय नजूल भूमि में बना ली पक्की दुकान बना ली है। जिसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन में होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होना अपने आप में सवाल खड़ा कर रहा है।

शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर बना ली दुकान और मुँह देखता रहा प्रशासन

वही नैनपुर नगर में नैनपुर नगर पालिका प्रशासन के नाक के नीचे शासकीय नजूल भूमि खसरा नंबर 7/1 नैनपुर नगर पालिका में कुछ दिन पूर्व दौलत कटियार की जूते चप्पल की दुकान थी अब कुछ दिन पूर्व दौलत कटियार के द्वारा उस शासकीय नजूल भूमि में जहाँ पूर्व में उसकी दुकान एक टीन के ठेले में संचालित की जा रही थी मगर वर्तमान में वहा पर नगर पालिका एवं प्रशासन कि साठ- गांठ से दौलत कटियार द्वारा पक्की दुकान का निर्माण कार्य किया जा रहा है वह भी कॉलम बीम और सट्टर युक्त दुकान का निर्माण किया जा रहा है।जो कि गैर कानूनी और नियम विरुद्ध है । नगर पालिका प्रशासन नैनपुर के शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शासकीय नजूल भूमि में निर्माण कार्य को रोका जा रहा है। वही अवैध कब्जाधारी खुल्ले आम अवैध निर्माण कर रहा है। मगर सथनीय प्रशासन और उसके अधिकारी और कर्मचारी मुंह ताक रहे है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.