पुलिस अधीक्षक द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस ऑफिस एवं बाल उद्यान में किया गया वृक्षारोपण

29

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला पुलिस कप्तान के द्वारा पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लेने के उद्देश्य से ही हर वर्ष “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाया जाता है । जिसके अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंडला में छायादार व फलदार पौधों को रोपित किया गया है। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन स्थित नवनिर्मित बालवाटीका में पौधारोपण किया गया। एसपी द्वारा समस्त प्राणी जगत के जीवन में वृक्षो के महत्व के बारे में संदेश देते हुए समस्त पुलिस कर्मचारियों के साथ आम जनमानस को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित कर संपूर्ण विश्व को सुरक्षित , स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने लिए प्रेरित किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस 2024’ में प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित है जिस पर चर्चा करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि हमें प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करके पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करना है और हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

साथ ही इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला, रक्षित निरीक्षक सुनिल नागवंशी, सुबेदार विवेक करोसिया, उप निरीक्षक हिमांशु चौहान व पुलिस कर्मी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

वृक्षारोपण किये जाने के पश्चात उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए प्रेरित कर प्रोत्साहित किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले के सभी थाना/चौकी परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया।

एसपी ने बच्चों हेतु नवनिर्मित गार्डन का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पुलिस रक्षित निरीक्षक परिसर में स्थित बाल वाटिका का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उद्यान के रख रखाव, बच्चों के खेलनेयुक्त सुविधाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिये गये।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.