व्यापारी की कनपटी पर अड्डा अड़ाकर लूट का प्रयास करने वाले गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार…

89

रेवांचल टाईम्स – डेढ़ महीने पहले पेट्रोल पंप संचालक से भी की थी 7 लाख की लूट, आरोन पुलिस ने बरामद किए 18500 रुपए
गुना-जिले की आरोन पुलिस द्वारा सप्ताहभर पूर्व व्यापारी पर अड्डा अड़ाकर लूट का प्रयास करने वाले एवं विगम महीने पेट्रोल पंप संचालक के साथ लूट करने वाले आरोपियों को दबोच कर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक से लूट के 18, 500 रूपये बरामद किए हैं। गैंग के मुख्य आरोपियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या सहित लूट आदि के कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। गैंग के कुछ सदस्य हाल ही में गुना व अशोकनगर जेलों से बाहर आए थे और फिर से आपराधिक कामों में सक्रिय हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस आरोन पुलिस द्वारा आरोन में 17 लाख का बैंक लेकर रूपये निकालने बैंक गये व्यापारी पर कट्टा अड़ाकर लूट के प्रयास की सनसनीखेज घटना को संगठित तरीके से अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफास करते हुए गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से आरोन में ही डेढ़ माह पूर्व भी बैंक में पैसे जमा करने गये पेट्रोल पंप संचालक से हुई लूट की घटना का पटाक्षेप हुआ है। पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल एवं पैट्रोल पंप संचालक से लूट के 18,500 रूपये बरामद किए हैं, शेष रकम की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।
दरअसल 30 मई को फरियादी अखिलेश कुमार जैन निवासी सदर बाजार आरोन द्वारा थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि उसके चाचा सुनील कुमार पुत्र भैयालाल जैन निवासी सदर बाजार आरोन गत गुरुवार को दोपहर के समय दुकान से अपनी एक्टिवा गाड़ी से घर आये थे। जिनके घर के पास पहुंचते ही तीन मोटर सायकिलों से सवार अपने चेेहरे ढंके हुए 6-7 अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें रोक लिया और उनपर कट्टा अड़ाकर उनके हाथ में लिया बैग छीन लिया। बैग में खाली एक प्लास्टिक की बर्नी रखी होने से उन लोगों द्वारा चाचा के साथ गाली गलौच की गई और बैंग छोडक़र वहां से भाग गये। उसी दिन से चाचा की तबियत खराब होने से उनका अभी तक उपचार चल रहा है। जिन्होंने परिजनों को बताया था कि वह 17 लाख रूपये का बैंक लेकर बैंक में पैसे निकालने गया था। लेकिन बैंक वालों ने कुछ देर बाद पैसे लेने आने का बोलने पर वापस घर रहे थे। बैंक में वह वहीं बैंग लेकर गये थे, जो बदमाशों ने उनसे छीना था। इस घटना पर से आरोन थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 359/24 धारा 393 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
व्यापारियों के साथ हुई लूट के प्रयास की घटना के बाद मंडी के व्यापारियों में आक्रोष फैल गया। जिन्होंने घटना के विरोध में दूसरे दिन मंडी में डाक बंद रखी और ज्ञापन सौंपा। वहीं मामले में पुलिस ने मुखबिर जाल बिछाकर आरोपियों की तलाश में सयन दबिशें दी। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस द्वारा शीघ्र ही गैंग के दो सदस्यों की पहचान कर ली गई। जिन्हें बुधवार को धर दबोच लिया गया। जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम राहुल पुत्र मोहन कुशवाह निवासी ग्राम सावतखेडी थाना राघौगढ़ हाल कुशमौदा कैंट गुना एवं बंटी पुत्र शंकरलाल सहरिया निवासी ग्राम गनेशपुरा थाना बमौरी जिला गुना के होना बताए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर व्यापारी से लूट की योजना बनाई थी और योजनानुसार 30 मई को आरोन सदर बाजार में व्यापारी से बैग छीन लिया था। लेकिन बैग खाली होने से बैग वहीं छोडक़र भाग गये थे। इसके साथ ही उनके द्वारा एक-डेढ़ महीना पहले भी आरोन बैंक में पैसा जमा करने आये पनबाड़ी हाट पैट्रोल पंप के संचालक का रूपयों का बैग भी लूटना बताया।
पैट्रोल पंप संवालक से हुई लूट की घटना के फरियाठी प्रवेश पुत्र स्व. बलवीर सिंह रघुवंशी निवासी आरोन द्वारा 15 अप्रैल 24 को आरोन थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि पनबाड़ी हाट में श्रीराधे फिलिंग स्टेशन नाम से उसका पैट्रोल पंप है। जिसकी सिल्क के रूपये लेकर 15 अप्रैल को वह एसबीआई बैंक आरोन में जमा करने आया था। जैसे ही बैंक के पास उसने अपनी कार खड़ी कर रूपयों का बैग बाहर निकाला तभी अचानक से बिना नंबर की एक सीडी डीलक्स मोटर सायकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये और उसका पैसों का बैग छीनकर वहां से भाग गये। बैग में पैट्रोल पंप की सिल्क के 6.95 लाख रूपये रखे हुए थे। जिस पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आरोन थाने में अप.क्र. 251/24 धारा 392 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस द्वारा दोनों ही प्रकरणों में आरोपीगणों को गिरफ्तार कर दो बाईक बरामद कर 18,500 रुपये जप्त किए हैं। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय पेश कर शेष रकम की बरामदगी एवं गैंग के अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की गैंग के अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है आरोपियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट आदि के कई गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए हैं। साथ ही कई आरोपी हाल ही में गुना एवं अशोकनगर जेल से बाहर आए हैं जिनकी तलाश की जा रही है और जिन्हें शीघ्र की गिरफ्तार कर शेष रकम की बरामदगी की कार्यवाही की जावेगी। पुलिस की इस कार्रवाई में टीआई सतीश सिंह चौहान, रविनंदन शर्मा, आनंद राय, दीपक त्रिपाठी, जितेन्द्र गुर्जर, दिग्लेश धाकड़, रविन्द्र रघुवंशी, रंजीत रघुवंशी, जितेन्द्र पालप्रकाश डोडियार, शैलेन्द्र रघुवंशी एवं कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.