वर्षों लंबित मांगों और शेष मानदेय समय पर दिलाए जाने रसोईयों ने दिया ज्ञापन

17

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन पकाने वाले रसोइयों ने कई महीनों से शेष मानदेय और अक्टूबर का मानदेय भी दीपावली त्यौहार के पहले समय पर दिलाए जाने जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम और अपने नियमितीकरण की लंबित मांग को जल्द ही पूरी कराए जाने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।


जानकारी के अनुसार रसोईया उत्थान संघ समिति के संस्थापक समाजसेवी पी.डी. खैरवार ने बताया है, कि मंडला जिले के रसोइयों को विगत कुछ महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही मानदेय का भुगतान हर महीने समय पर नहीं किया जाता है। जिसके कारण उनके परिवार में हमेशा आर्थिक संकट बना रहता है। नियमित रोजगार की मुख्य मांग पर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है।संगठन से प्रदेश सचिव गंगोत्री विश्वकर्मा ने बताया,कि मंडला जिले के लगभग चार हजार सात सौ और संपूर्ण मध्यप्रदेश के लगभग ढाई लाख रसोइयों के लिए पहले की सरकारों ने तमाम वादे करके कुछ भी नहीं किया है। बहुत ही कम मानदेय यानी सिर्फ ₹4000 महीने में साल के सिर्फ साढ़े दस महीने काम पर रखा जाता है। गर्मियों की छुट्टियां यानी डेढ़ महीने के लिए काम से अलग कर दिया जाता है,और सरकार की तमाम नीतियां जैसे एक साल एक परिसर, एकीकृत शाला,सी एम राइज विद्यालय, दर्ज संख्या कम आदि बताकर 20 -30 सालों से काम करते आ रहे रसोइयों को काम से अलग करने की नीति सरकार चला रही है। जिससे हजारों रसोईया बिना रोजगार के दर-दर भटकने लगे हैं।इस तरह मजबूर रसोइयों को उनके रिटायरमेंट में भी कोई एकमुश्त पैसा नहीं मिलता ।जिससे उनके बुढ़ापे का सहारा कुछ भी नहीं होता ।तीरथ साहू ने बताया है, कि सरकार से मांग करते-करते बहुत परेशान हो चुके रसोइयों की मांगों की तरफ सरकार ध्यान नहीं देती है,तो सुरेश बघेल ने बताया है कि दीपावली पर्व तक रसोइयों की मांग का समाधान नहीं किया जाता है तो प्रदेश भर के रसोईया अनिश्चित हड़ताल के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी , समाजसेवी एवं आम आदमी पार्टी की ओर से चंद्रगुप्त नामदेव ने भी रसोइयों की वाजिब लड़ाई का समर्थन करते हुए मांगों को जल्दी पूरे कराए जाने शासन प्रशासन से आग्रह किया है।आज कुंवर मरकाम,अध्यक्ष तीरथ साहू कृष्णा धार्वैया, सुरेश बघेल, लक्ष्मी मरकाम, सुखिया मरावी,इंदर धुर्वे,कतकी मरकाम,कमलवती यादव,पार्वती मरावी,कमला यादव,ननपुसिया धुर्वे,समरतिया यादव,जानकी यादव,फूलकली यादव,कौशल पंद्रे,शांति भाषंत, राजेश्वरी यादव, रामेश्वरी यादव,सरस्वती, धनिया बाई,सुनीती धुर्वे,गनिया बाई,सरस्वती गवाले, सावित्री पंद्रो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

संस्थापक
रसोईया उत्थान संघ समिति मध्यप्रदेश
पी. डी .खैरवार मंडला

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.