पेंशनर्स एसोसिएशन ने दूध के बढ़ते दामों को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन…
रेवांचल टाईम्स – जबलपुर में संचालित डेयरी वालों ने बिना स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन की स्वीकृति के दूध के रेट 2 रू. प्रति लीटर की दर से बढ़ा दिये है, जिसको लेकर लोगो पर महंगाई की मार पड़ रही है और लोगो के दैनिक आवश्कता की वस्तु है, एंव दूध के रेट बढ़ाने के लिए न जिला प्रशासन ने अनुमति दी न ही सरकार से कोई आदेश जारी किया गया वावजूद इसके डेरी संचालको के द्वारा अपनी ही मनमर्जी से रेट बढ़ा दिए है जिसको लेकर प्रमुख पेंशनरों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है और कार्यवाही की मांग की है,
जबकि पूर्व निर्णय के आधार पर बिना जिला जिला प्रशासन की स्वीकृति के रेट बढ़ाने में प्रतिबंधित किया गया है।
अपने आवदेन में कलेक्टर से विनम्र अनुरोध है कि हम वरिष्ठ नागरिक दूध वालों की मनमानी के खिलाफ आपका ध्यानाकर्षण कराना चाहते हैं कि विगत एक वर्ष के अंदर जबलपुर के उपभोक्ताओं को जबलपुर डेयरी वालों के द्वारा दो बार में प्रति लीटर 2 रू. की दर से रेट में बढ़ोत्तरी कर दी गई तथा उनके द्वारा गुणवत्ता युक्त दूध भी उपभोक्ताओं को प्रदाय नहीं होता है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जबलपुर स्थित डेयरी वाले पूरी तरह मनमाने ढंग से उपभोक्ताओं को लूटकर अपना व्यापार चलाना चाहते हैं, जो कि किसी भी रूप में न्यायोचित नहीं है।
वही इस संबंध में यथाशीघ्र डेयरी वालों की बैठक आयोजित करके बढ़ाये गये दूध के रेट को यथाशीघ्र वापिस कराने की कृपा करें। जिससे कि नागरिकों को पुरानी दर पर अर्थात् 68 रू. की दर से दूध प्राप्त हो सके। वर्तमान में 70 रू. की दर से दूध का विकय प्रारंभ किया जा चुका है. आपसे यह भी आग्रह है कि प्रत्येक माह में प्रत्येक डेयरी से दूध के नमूने लिये जाकर नियमित गुणवत्ता की जांच भी कराये जाने की व्यवस्था की जाये।
ये रहे उपस्थित मोहन अग्रवाल अध्यक्ष आर पी चौबे क्षेत्रीय अध्यक्ष एच पी उरमलिया अध्यक्ष एंव कार्यवाहक प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र श्रीवास्तव सचिब ए के उपाध्यक्ष आर के श्रीवास्तव आदि पेंशनर्स शामिल रहें।