मतदान खत्म होते ही शराब के नशे में झूमते नजर आ रहे हैं, शासकीय कर्मी…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में जैसे ही लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए और दूसरे ही दिन सरकारी कर्मचारी अपनी थकान मिटाते हुए नजर यहाँ तक वह नशे में झूमते कार्यालय तक पहुँच गए पर शुक्र ये है कि वह अपनी कार से नशे की हालत में जैसे तैसे कार चलाते हुए सहायक आयुक्त कार्यालय पहुँच गए। औऱ कोई जनहानि नही हुई पर कार्यालय के कैम्पस में रखे हुए मटेरियल गिट्टी पर वाहन को ले जाकर फसा दिया जिसके चलते वाहन रुक गया नहीं तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05/06/2024 को लगभग 12 बजे के आसपास सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ ड्राइवर मेवा लाल नन्दा जो वाहन चालक के पद में पदस्थ पर कार्यालय में ड्राइवर तो पर वाहन नहीं है सहायक आयुक्त के लिए निजी वाहन किराए पर लिए गया है और ये ड्राइवर है जो फ्री है और आवश्कता अनुसार किसी भी शाखा का काम दिया जाता है और ये अधिकांश समय नशा में लिप्त रहते है और कार्यालय आने जाने का भी कोई टाइम टेबिल नही है जब मन होता है तब आ जाते है और जब मन होता है तो चले जाते हैं वही नाम न छापने को लेकर एक कर्मचारी ने बतलाया कि इस कार्यालय में सब मनमाफ़िक कार्य किया जा रहा है जिसका जो कार्य है वह वह नहीं कर रहा है और मेवा लाल नंदा जो की ड्राइवर के पद पर पदस्थ हैं शासकीय वाहन न होने के कारण इन्हें आवक जावक सीट में बैठाला गया है आज ये शराब पीकर हुए कार्यालय पहुंचे जब इस बारे में सहायक आयुक्त के प्रभार में बैठे हुए श्री धुर्वे जी से जानकारी चाहि तो उनका कहना था कि मैं कुछ नहीं कर सकता क्योंकि मैं खुद एक तृतीय श्रेणी कर्मचारी हूं मैं कोई कार्यवाही नहीं कर सकता मुझे केवल कुछ दिनों के लिए प्रभार दिया गया हैं, पर ऐसे शासकीय सेवक जो अपने कार्यालय समय मे शराब या किसी भी प्रकार का नशे में कार्यालय आना ये कितना उचित है, अब देखना यह है, कि कार्यालय समय एक सरकारी कर्मचारी नशे की हालत में कार्यालय पहुँचने पर जिम्मेदार क्या कार्रवाई करते है या फिर सब यथावत चलता रहेगा साथ ही अन्य कर्मचारी भी शराब के नशे में कार्यालय पहुंचेंगे क्योंकि जब अधिकारी कर्मचारियों को वरिष्ट अधिकारियों का भय जब खत्म हो जायेगा तो फिर कैसे काम काज चलेगा। अब देखना है कि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाते है औऱ कोई कार्यवाही होती है या नही।