विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय में वृक्षारोपण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित..
रेवांचल टाईम्स – शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय गुना द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर इको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विनीता जैन के द्वारा महाविद्यालयीन स्टाफ एवं छात्राओं को हरित शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय के एल्यूमिनी गार्डन में वृक्षारोपण किया एवं कुछ पौधे जो पूर्व में रोपित किए गए थे, उनके आस-पास क्यारियाँ बनाकर उन्हें पानी से सींचा गया। गार्डन एवं महाविद्यालय के पितृवन में पक्षियों के लिए सकोरे बांधकर छात्राओं ने पानी डाला एवं संकल्प लिया कि वे हर दिन यह काम करेंगी। इसी कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं एवं स्टाफ को फलों के बीज एकत्रित कर महाविद्यालय में लाकर बीज बैंक बनाने एवं वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। भारत के प्रसिद्ध फॉरेस्ट मेन की कहानी सुनाकर प्रेरित किया जिन्होंने 30 वर्षो में बंजर जमीन पर जंगल खड़ा कर दिया है।
इस प्रकार कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रूपाली रावत, समिति सदस्य कु. कीर्ति सोनी, कार्यालयीन स्टाफ डॉ. के.व्ही. बुनकर, अनूप श्रीवास्तव, डॉ. प्रीति यादव, डॉ. दिवाकर तिवारी, श्री प्रशांत आर्य, श्रीमती सोनू सिसोदिया मिथुन धाकड़ सहित छात्राएँ उपस्थित रहीं।