माँ नर्मदा सार्वजनिक सेवा समिति ने त्रिवेणी संगम महाराजपुर में की महाआरती एवँ भण्डारा वितरण

12 बर्षो से महाआरती एवँ भंडारे का आयोजन

17

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला स्थानीय सँतोषी माता घाट संगम स्थल महाराजपुर में विगत12 बर्षो से माँ नर्मदा सार्वजनिक सेवा समिति के द्वारा 14,एवँ15 जनवरी को विशाल भण्डारा एवँ महाआरती का आयोजन जन सहयोग से किया जा रहा है खास बात यह है कि भक्तों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है समिति के सदस्य आचार्य रंजीत दुबे ने बताया कि घाट पर महाआरती का स्वरूप नया किया गया है साथ ही मां नर्मदा की साफ सफाई एवँ घाटों की स्वच्छता पर समिति की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है चार सौ मीटर लंबे घाटों की दीवारों में किया रंग रोगन

महाराजपुर संगम घाट पर स्थानीय युवाओं मातृशक्तियों द्वारा किए जा रहे स्वच्छता कार्य को आगे बढ़ते हुए लगभग 400 मीटर लंबे घाट की दीवारों का भी रंग रोगन कर उसे आकर्षक बना दिया पिछले 15 दिनों से मकर संक्रांति की तैयारी को लेकर स्थानीय आरती समिति के सदस्यों एवं भंडारा समिति के सदस्यों ने जगह-जगह साफ- सफाई के कार्य कर उपेक्षित पड़े घाटों सीढ़ी दीवारों को नया स्वरूप दे दिया जनसहयोग से पूरा करा दिया गया, साथ ही श्रद्धालुओं के स्नान हेतु रेत की बोरियों को रखकर अस्थाई घाट भी बनाया गया ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:24