जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पिपरिया में की गई जलस्रोतों की सफाई…..

54

दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून से 16 जून तक संचालित होगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्यय नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों, उनमें मिलने वाली सहायक नदियों एवं जल संरचनाओं का पुनर्जीवीकरण एवं संरक्षण करना है। इसी क्रम में सिवनी जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अनेक कार्य व जागरूकता रैली निकाली जा रही है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सिवनी जिले की समस्त ग्राम पंचायत में पुराने जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत पिपरिया में तालाब का कार्य एवं सौंदरीकरण कार्य शुरू कराया गया। सरपंच राजकुमार सनोडिया ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत के पुराने जल स्रोतों को सामान्य एवं संरक्षण संवर्धन करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में ग्रामवासियों को शुद्ध एवं पेयजल प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बड़े-बड़े तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन से सिंचाई भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में ग्रामवासी भी बढ़-चढ़कर आगे आ रहे है और भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है सभी को इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए इस अवसर पर ग्रामवासी सहित पंचायत सचिव अरविंद सनोडिया, रोजगार सहायक, उपसरपंच, पंच आदि मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.