दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का शुभांरभ आज
मण्डला 29 जनवरी 2024
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जनवरी 2024 को दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का शुभांरभ होगा। बाल्यकालीन बीमारियों एवं कुपोषण में कमी लाने हेतु साक्ष्य आधारित हस्तक्षेप के रूप में भारत शासन द्वारा 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को वर्ष में दो बार विटामिन ए का घोल के अनुपूरण कराया जाएगा। दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन 30 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक किया जायेगा। 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की जानकारी दस्तक मॉनिटरिंग टूल में डिजिटाइज की जा रही है। जिले एवं ब्लॉक स्तर से इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जायेगी। दस्तक अभियान में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों का विटामिन ए अनुपूरण तथा दस्तक अभियान प्रथम चरण में 6 माह से 5 वर्ष के चिन्हित एनीमिक बच्चों में डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर से हीमोग्लोबिन की फोलोअप जांच एवं प्रबंधन किया जाएगा।