मंडला और जबलपुर के बीच फाइनल आज

रेवांचल टाइम्स – मण्डला अंतर जिला संभाग स्तरीय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता में 18 नवंबर, दिन मंगलवार को मंडला और जबलपुर का फाइनल मुकाबला महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में खेला जाएगा। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अंतर जिला संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में मंडला जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में शुआरंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल गुप्ता ने कलेक्टर को स्मृति चिन्ह किया। कलेक्टर ने खिलाड़ियों का परिचय भी प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर टीपी मिश्रा, डॉक्टर बी टेंबरे, डॉक्टर अर्जुन बघेल तथा समस्त जिले से आए टीम मैनेजर उपस्थित रहे। महाविद्यालय के गुलबहार खान ने सभी का बैच लगाकर स्वागत किया। सोमवार को पहला मैच डिंडोरी और कटनी के मध्य खेला गया। इस मैच में पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से डिंडोरी को कटनी ने तीन के मुकाबले 5 गोलों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच जबलपुर और नरसिंहपुर के बीच खेला गया। इसमें जबलपुर ने नरसिंहपुर को 13-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मंडला और कटनी के मध्य खेला गया जिसमें मंडला में कटनी को 5-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में जबलपुर का मुकाबला मंडला से होगा जो कल 18.11.25 को 1 बजे खेला जाएगा। पहले मैच के दौरान हॉकी मंडला के सचिव सैयद कमर अली व और रिटायर्ड अधीक्षक सेंट्रल जीएसटी शेख अंसार विशेष रूप से उपस्थित थे।