एक बगिया मां के नाम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

19

 


रेवांचल टाईम्स – बजाग दीनदयाल अंत्योदय योजना राज ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड करंजिया में मनरेगा एवं आजीविका मिशन के समन्वय से एक बगिया मां के नाम परियोजना अन्तर्गत हितग्राहियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत सभागार करंजिया में 11:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण में हित ग्राहियों ने बढ़चढकर भाग लिया प्रशिक्षण में पहुंचे हितग्राही श्री मति नानबाई धुवे ग्राम रूसा द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण से हमे बहुत सी जानकारी मिली है और बताए गए अनुसार हम सभी दीदी पौधे लगाएंगे और अपनी आजीविका बढ़ाएंगे ये बगिया मां के नाम समर्पित है इसकी हम सब सुरक्षा करेंगे ग्राम विक्रम के समूह सदस्य श्रीमती उर्मिला बाई ने कहा कि हम पौधों के समय से खाद पानी देंगे
एपीओ मनरेगा रावत सर द्वारा समूह दीदियों को लगन एवं कड़ी मेहनत के साथ पौधे लगाने एवं सुरक्षित कर एक वृक्ष बनाने आप सभी की परिवार में आमदनी बढ़े पर्यावरण संरक्षित होगा आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दिए, सहयोगी संस्था प्रदान से दीवा मेडम जी द्वारा पौधे लगाने की तकनीकी जानकारी के साथ पौधे एवं जैविक खाद के महत्त्व व सहायक यंत्री संदीप शुक्ला जी द्वारा गड्ढे की आकर एवं फेंसिंग की जानकारी एपीओ मनरेगा रावत जी द्वारा बिल,मजदूरी एवं भुगतान प्रक्रिया टी एस ए एस , एवं अन्य तकनीकी जानकारी दिया गया ब्लॉक प्रबंधक मोती सोनवानी द्वारा बताया गया कि हितग्राहियों का सर्वे सीपरी ऐप के माध्यम से कृषि सीआरपी द्वारा 275 हितग्राहियों का सर्वे किया गया जिसमें 102 हितग्राहियों का चयन हुआ है आजीविका मिशन अंतर्गत समूह दीदियों को समूह के माध्यम से आर्थिक सहायता भी दिया जा रहा है विभागों से समन्वय कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है कृषि सीआरपी द्वारा हितग्राहियों को सहयोग एवं तकनीकी सहायता भी एक बगिया मां के नाम में हितग्राहियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण उपरांत 30 हितग्राहियों को 450 पौधे ग्राफ्टेड दशहरी आम के वितरण किया गया हितग्राहियों द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजना से गड्ढे खुदाई के कार्य पूर्ण कर लिया गया है इससे हमें रोजगार भी प्राप्त हुआ है हमे खुशी है कि सरकार हमारे लिए अच्छी योजना लाई है इसके अलावा रखरखाव सुरक्षा एवं पौधे लगाने की विधि खाद आदि के प्रयोग के बारे में विस्तार पूर्वक सहयोगी संस्था प्रदान से सु श्री दीवा द्वारा जानकारी दी गई प्रशिक्षण में श्रीमांन एपीओ मनरेगा रावत जी, हरीश श्रीवास्तव बीसी आकांक्षी ब्लॉक, एवं वि,ख, प्रबंधक आजीविका मिशन करंजिया सुश्री मोती सोनवानी सहा वि,ख, प्रबंधक शिवमंगल सिंह, दिनेश कुरूम क्रषि सीआरपी टीम उपस्थित रहे सभी के द्वारा हितग्राहियों को आवश्यक तकनीकी जानकारी व मार्गदर्शन प्रदान किया गया प्रशिक्षण विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.