’’मलेरिया निरोधक माह’’ मास सर्वेलेंस केम्प में जाकर मलेरिया जाँच कराने की अपील

15

मंडला 14 जून 2024

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माह जून 2024 को ’’मलेरिया निरोधक माह’’ के रुप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर के जिले के मलेरिया प्रभावित हाई रिस्क ग्रामों में लोगों को मलेरिया रोग के लक्षण, नियंत्रण एवं उपचार संबंधी जानकारी का प्रचार-प्रसार एवं जनजागरुकता लाने हेतु 1 जून 2024 से ’’मलेरिया मोबाईल रथ’’ का शुभारंभ किया गया है। मलेरिया रथ में माईकिंग, बैनर, पोस्टर, पंपलेट, ऑडियो संदेश के माध्यम से व्यापक प्रचार कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। मलेरिया मोबाईल रथ द्वारा वि.ख. मण्डला के ग्राम तिंदनी, गाजीपुर, फूलसागर, बकौरी, सेमरखापा, जंतीपुर, बिनैका, खैरी, गुरारखेड़ा, किंद्री, बाजा, बोरिया, ठोडा, कन्हारी, कुटेली, वि.ख. बिछिया के बटवार, सिलपुरा, धमनगांव, मोचा, खटिया, सूरपाठी, डुंगरिया, खटोला, किसली भिलवानी, भानपुर मुआला, राम्हेपुर, माझीपुर, लपटी, सिमरिया, सिमैया, औरई, वि.ख. मवई के मोतीनाला, चंदगांव, लालपुर नैवसा, नरहरगंज, पनारीखेड़ा, औरई, वि.ख.नैनपुर के भड़िया, बीजेगांव, खिरसारु, पाण्डीवारा, जमगांव लालबर्रा, गौराछापर, गोंझी, खोहरी, पातादेही, वि.ख. मोहगांव के चौगान, मलवाथर, उमरिया, वि.ख. घुघरी के लाटो, खम्हरिया, ऐरी, इलाही, वि.ख. नारायणगंज के पड़रिया, बीजेगांव, कुंडा, पांडीवारा, कारीवाह, चरगांव, छपरा, हर्राटिकुर, वि.ख. बीजाडांडी के मोईयानाला, दगला, जमुनिया, पौड़ीरैयत, वि.ख. निवास के करौंदी, गज्जुदेवरी, सतपहरी माल में भ्रमण किया गया। साथ ही मच्छरजन्य रोगों के नियंत्रण, रोकथाम, बचाव एवं उपचार का स्थानीय लोगों में ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जानकारी के साथ मच्छरदानी के उपयोग एवं मच्छरजन्य परिस्थितियों को रोकने हेतु कूलर, गमले, मटके, टायर, टंकियों इत्यादि में रुके पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलने एवं लार्वा विनिष्टीकरण की जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विशेष रुप से दी गई। मलेरिया निरोधक माह जून में जिले के समस्त ब्लाकों में ब्लाक स्तरीय, सेक्टर स्तरीय, पंचायत स्तरीय ग्राम स्तरीय मलेरिया कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उपस्थित लोगों को पम्पलेट वितरण, बैनर एवं मलेरिया रोग के संबंध में चर्चा के माध्यम से जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ग्राम में मलेरिया रैपिड फीवर सर्वे एवं प्रमुख दीवारों में मलेरिया रोग संबंधी नारे लेखन, स्थानीय हाट बाजारों में पंपलेट वितरण आदि के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 15 जून से 30 जून 2024 तक जिले के मलेरिया प्रभावित चिन्हित ग्रामों में मलेरिया मास सर्वेलेंस केम्प व कार्य आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत वि.ख. बम्हनी के ग्राम ठोड़ा, वि.ख. घुघरी के ग्राम बिसादर, वि.ख. बिछिया के ग्राम किसली भिलवानी, कटंगी, मोंहगांव, धमनगांव, सूरपाठी, वि.ख. मवई के ग्राम मोतीनाला, भपसा, आमगहनमाल वि.ख. नारायणगंज के ग्राम डोभा, वि.ख. बीजाडांडी के ग्राम दगला, वि.ख. निवास के ग्राम सतपहरीमाल में मास सर्वेलेंस केम्प में प्रथम दिवस स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा संबंधित ग्राम के सभी लोगों की मलेरिया जांच एवं अगले दिवस से घर-घर जाकर लोगों की मलेरिया जांच किया जाएगा। संबंधित ग्राम के समस्त ग्रामवासियों से अपील है कि मास सर्वेलेंस केम्प में जाकर मलेरिया जांच अवश्य कराएं।

आमजन से अपील की गई है कि घरों के आस-पास साफ-सफाई रखें, अनावश्यक पानी जमा न होने दें। घरों की छत पर रखे अनुपयोगी वस्तुएं जैसे डिब्बे, फूलदान, टायर, बर्तन दत्यादि की नियमित रुप से सफाई करें, उन्हें इस प्रकार रखें कि उनमें पानी न जमा होने पाये। पानी के बर्तन, टंकी को ढक्कर रखें। सोने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें। घरों में मच्छर निरोधक जालियों, मच्छर निरोधी क्रीम, कॉइल का उपयोग करें। अपने घरों में मच्छर निरोधक पौधे जैसे- लेमनग्रास, लहसुन, लेवेंडर, गेंदा, तुलसी, सिट्रोनेला इत्यादि लगाएं। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराएं और अगर जांच में मलेरिया पॉजिटिव निकलता है तो चिकित्सक, आशा, हेल्थ वर्कर से पूर्ण उपचार लें। सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में मलेरिया की जांच एवं उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। मलेरिया निरोधक माह के अवसर पर ’’जन समुदाय की सक्रिय सहभागिता एवं स्वच्छता ही मलेरिया एवं डेंगू नियंत्रण का एक प्रभावी उपाय है’’।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.