बिछिया तहसील में देर रात तक एसआईआर का कार्य जारी, कलेक्टर ने कार्य के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की

51

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के भुआ बिछिया में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बिछिया तहसील में देर रात तक एसआईआर का कार्य लगातार जारी है। बीएलओ एवं फीडिंग टीम द्वारा गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण और ऑनलाइन फीडिंग कार्य तेजी से किया जा रहा है।

इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने सभी कर्मचारियों से कार्य के साथ-साथ अपना स्वास्थ्य व सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य महत्वपूर्ण है, लेकिन कर्मचारियों का स्वास्थ्य भी उतना ही आवश्यक है।

वही अधिकारियों द्वारा फील्ड और फीडिंग कार्य की मॉनिटरिंग लगातार जारी है ताकि एसआईआर कार्य निर्धारित समय-सीमा में सुचारू रूप से पूर्ण हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.