घुघरी में संदीपनी विद्यालय में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

49

 

रेवांचल टाइम्स घुघरी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने घुघरी के संदीपनी विद्यालय में ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान SDOP ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण कानूनी और सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की।विद्यार्थियों को मुख्य रूप से तीन महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया
ऑपरेशन मुस्कान इस अभियान के उद्देश्य और महत्व के बारे में बताया गया।
साइबर सुरक्षा छात्र-छात्राओं को फ्रॉड कॉल और अन्य साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतने की सलाह दी गई।
महिला सहायता किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, SDOP ने विद्यालय परिसर में पुलिस पेट्रोलिंग के संबंध में भी थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
इस महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम में SDOP के साथ, थाना प्रभारी उपस्थित रहीं। विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य एम के चौधरी, शिक्षक कमलेश द्विवेदी, एसपी साहू, दयाराम झरिया, तथा बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
पुलिस और विद्यालय प्रबंधन के इस संयुक्त प्रयास को विद्यार्थियों की सुरक्षा और जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.