कांदावानी स्कूल के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बांटे गर्म कपड़े
रेवांचल टाइम्स बजाग – विकासखंड के वनग्राम कांदावानी में स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला में अध्यनरत विद्यालयीन छात्र छात्राओं को स्कूल में पदस्थ शिक्षकों द्वारा गर्म कपड़े वितरित किए गए। बढ़ती ठंड के मद्देनजर विद्यालय में कार्यरत नियमित व अथिति विद्वानों ने संयुक्त रूप से मिलकर स्वयं के खर्चे से स्कूल में दर्ज लगभग 27 बच्चों को गर्म ऊनी स्वेटरो का वितरण किया। वही कड़कड़ाती ठंड में गर्म कपड़े पाकर ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक दीपक कुमार परते, अथिति शिक्षक युगराज मांडले,फूल सिंह देवड़िया, कृष्ण कुमार माण्डले, शीतला धुर्वे के आर्थिक सहयोग से विद्यालय के छात्र छात्राओं को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। शिक्षकों की सराहनीय पहल से स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई अब ठंड से प्रभावित नहीं होगी। वही शिक्षकों के इस प्रयास से विद्यालय में शत प्रतिशत संख्या में बच्चे स्कूल में उपस्थित भी होंगे।