फीस वृद्धि कम करने अभाविप का उग्र प्रदर्शन, किया चका जाम

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खण्ड निवास में शासकीय महाविद्यालय निवास में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के छात्र-छात्राओं ने फीस वृद्धि कम करने और अन्य मांगों को लेकर निवास-जबलपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। कॉलेज परिसर के सामने लगभग आधा घंटा चले इस उग्र प्रदर्शन के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अभाविप के जिला संयोजक प्रवीण ठाकुर और निवास भाग संयोजक मयंक बघेल ने बताया कि निवास महाविद्यालय अन्य जिलों के कॉलेजों से मनमानी तरीके से अधिक फीस वसूल रहा है। बीएससी तृतीय वर्ष की फीस निवास में 4 हजार 445 ली जा रही है, जबकि मंडला और नैनपुर महाविद्यालयों में यह मात्र 3 हजार 214 है। इसी तरह बीए द्वितीय वर्ष के लिए निवास में 3 हजार 795 लिए जा रहे हैं, जबकि मंडला में 2 हजार 764 और नैनपुर में 2 हजार 939 शुल्क है। छात्र नेताओं ने बताया कि इस संबंध में प्राचार्य को पूर्व में आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त
प्राचार्य डॉ. सदन मरावी ने अपनी सफाई में कहा कि फीस का प्रारूप बनाकर शासन को भेजा गया है, जिसकी मैपिंग होकर पोर्टल पर प्रदर्शित होने लगी है, इसलिए यह शासन स्तर का मामला है। हालांकि उन्होंने जल्द ही जनभागीदारी की बैठक आयोजित कर उचित निर्णय लेने और सैनेट्री पैड मशीन को भी जल्द लगाने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने प्रदर्शन समाप्त किया
इनका कहना हैं
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फीस वृद्धि व सेनेटरी पैड मशीन लगाने को लेकर प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया था मौके पर पहुंचकर समझाइश देकर जाम हटाया गया है जो भी उनकी मांगे हैं शासन स्तर पर बात रखी जाएगी।
संदीप नागोसे, तहसीलदार
हमारे द्वारा पूर्व में भी अवगत कराया गया था कि अन्य महाविद्यालयों की अपेक्षा यहां ज्यादा फीस ली जा रही हैं इसके बाद भी हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसके चलते हमें चक्काजाम कर प्रदर्शन करना पड़ा अगर जल्द समस्या का हल नहीं होता हैं तो पुनः उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशाशन की रहेगी।
प्रवीण छोटे ठाकुर, विभाग संयोजक जिला मंडला