सारंगपुर सरपंच ,सचिव ने बिजली बिल भुगतान के नाम पर किया फर्जीवाड़ा, जनसुनवाई में हुई शिकायत

,पंचायत के खाते से एक लाख बीस हजार रूपये की हेराफेरी का मामला
ग्राम पंचायत सारंगपुर का मामला
रेवांचल टाइम्स बजाग- जनपद की ग्राम पंचायत सारंगपुर के सरपंच सचिव द्वारा विद्युत बिल देयक राशि का भुगतान दर्शाकर शासकीय राशि में वित्तीय अनियमितता करने का मामला अब जनसुनवाई के माध्यम से जिला कलेक्टर तक पहुंच गया है मंगलवार को उक्त संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर लिखित शिकायत की गई है शिकायत कर्ता जनता भाषत, व आनन्द साहू ने कलेक्टर को दिए आवेदन में उल्लेखित किया है कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने लगभग छह माह पूर्व पंचायत दर्पण पोर्टल में बिजली का बिल लगाकर पंचायत के खाते की राशि गांव के ही एक व्यक्ति के निजी खाते में स्थानांतरण कर दी,जबकि उक्त राशि का भुगतान विद्युत विभाग के खाते तक नहीं पहुंचा।दोनों ही आवेदकों ने मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है वही कलेक्टर ने मामले को दिखवाने की बात कही है
ऐसे किया गया फर्जीवाड़ा :: बीते दिनों ग्राम
पंचायत सारंगपुर में पंचायत के खाते में सेंध लगाकर शासकीय राशि में हेराफेरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था।सरपंच सचिव द्वारा बिजली बिल भुगतान दिखाकर देयक राशि अपने किसी चहेते व्यक्ति के निजी खाते में अंतरण करवा ली गई थी जिसके बाद उक्त राशि बिजली विभाग के खाते में नहीं पहुंचकर सीधे तौर पर सरपंच सचिव की जेब में पहुंच गई।मामले का खुलासा होने के बाद इस संबंध में शिकायत कुछ लोगों द्वारा जिलापंचायत सीईओ सहित एस डी एम को भी की गई थी परंतु आज तक इसकी जांच अधर में लटकी हुई है जिससे शासकीय राशि में बंदरबाट करने वालों के हौसले बुलंद है।बताया जाता है कि ग्राम पंचायत में फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण करने का सिलसिला अभी रुका नहीं है सरपंच सचिव अपने फर्जीवाडे वाले तरीके को बखूबी अंजाम दे रहे है वही जांच और कार्यवाही नहीं होने से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है
ग्रामपंचायत की कार्यप्रणाली का आलम यह है मनमाने बिल लगाकर चहेती फर्मों को भुगतान कर फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है सरकारी राशि हड़पने के लिए नियम कायदों की सभी सीमाए पार की जा रही है। और जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने हुए है ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत सीधे सीधे फर्जी और बोगस बिल लगाकर शासन को चुना लगाया जा रहा है
मामला सारंगपुर ग्राम पंचायत का है जहां सरपंच और सचिव ने सांठगांठ कर ग्राम पंचायत के खाते में डांका डालते हुए सीधे सीधे सरकारी राशि ही उड़ा दी। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने पारदर्शिता के लिए पंच परमेश्वर मद से प्राप्त राशि का बिल पंचायत दर्पण में लगाकर बिजली बिल भुगतान करना दिखा तो दिया।परंतु जिस विभाग के नाम का बिल लगाकर भुगतान करना दिखाया गया है असल में उस खाते तक राशि पहुंची ही नहीं ।बल्कि उक्त राशि में हेर फेर करते हुए सचिव सरपंच ने निजी स्वार्थ में अपने संपर्क के ही एक व्यक्ति के निजी खाते में अंतरित करा दी।जिसके बाद उस व्यक्ति से नगद रुपए प्राप्त कर राशि का आपस में बंदरबाट कर लिया गया। हैरानी की बात यह भी है कि पहले भी जिले के अधिकारियों को इस मामले की शिकायत की जा चुकी है किंतु कार्यवाही के अभाव में गड़बड़ी करने वाले बचते नजर आ रहे है और शासकीय राशि में अनियमितता करने वाले बिना भय के फर्जीवाड़ा कर रहे है है।
नलजल योजना का भरा जाना था बिल::ग्राम पंचायत सारंगपुर में नलजल योजना के तहत घर घर पानी पहुंचाया जा रहा है पानी सप्लाई के लिए मोटर पंप का इस्तेमाल किया जाता है जिसका बिजली बिल प्रत्येक महीने ग्राम पंचायत को को जारी किया जाता है और यह बिल समय सीमा में ग्राम पंचायत द्वारा विद्युत विभाग के खाते में जमा किया जाना होता है जिससे कि ग्राम में पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। इसी का फायदा उठाकर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने सरकारी राशि हड़पने की एक तरकीब निकाली। और बिजली बिल का फर्जी भुगतान दिखाकर पंचायत के खाते से एक लाख से ज्यादा की राशि आहरण कर अपनी जेब गर्म कर ली।
जनवरी 2025 में विद्युत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सारंगपुर को वाटर सप्लाई का बिजली बिल एक लाख अठारह हजार दो सौ पंचांनवें रुपए जारी किया गया था।। दिनांक छः मई 2025 को सरपंच सचिव ने अपने हस्ताक्षर से पंचायत दर्पण पोर्टल में बिजली बिल का बिल लगाया। और सरचार्ज सहित उस बिल की राशि एक लाख उन्नीस हजार सात सौ चोहत्तर रूपये संबंधित विभाग में जमा नहीं कर गांव के ही एक व्यक्ति राजकुमार के खाते में अंतरित करवा दी गई। बाद में सचिव द्वारा उस व्यक्ति से नगद रुपए ले लिए गए।जिसकी पुष्टि स्वयं उस व्यक्ति द्वारा की गई है जिससे खाते में बिजली बिल की राशि डाली गई है ग्राम के ऑनलाइन सेंटर चलाने वाले राजकुमार यादव ने बताया कि 6 मई को मेरे खाते में ग्रामपंचायत द्वारा उक्त राशि का ट्रांजक्शन किया गया। जिसकी राशि मैने पंचायत सचिव घनश्याम परस्ते को नगद एवं ऑन लाइन माध्यमों से दे दी थी उक्त राशि मेरे खाते में क्यों डाली गई यह मुझे नहीं मालूम।
बिजली विभाग में नहीं जमा हुई राशि :
ग्राम पंचायत द्वारा जिस राशि से बिजली बिल भुगतान करना दिखाया गया है असल में वह राशि आज तक बिजली विभाग के खाते में जमा नहीं हुई है इस बात को स्वयं बिजली विभाग ने स्वीकार किया है विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा बिजली बिल की कोई भी राशि हमारे विभाग के खाते में जमा नहीं की गई है।बल्कि राशि जमा नहीं होने के कारण वाटर सप्लाई की राशि कॉरपोरेट एकाउंट से पिछले कई साल से जमा की जा रही है पिछले कई सालों से आज तक ग्राम पंचायत द्वारा विभाग के खाते में बिल जमा नहीं कराया गया है!