वृक्षा रोपण एवं सुंदरकांड कर राम सेना समाज सेवी ने मनाया अपना 6 वा वर्षगांठ

25

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड नैनपुर में राम सेना समाज सेवी जो कि एक सामाजिक संगठन है और नैनपुर में सक्रिय रूप से कार्य करता है कल दिनांक 25.11.25 दिन मंगलवार को राम सेना समाज सेवी के छठवीं वर्षगांठ पर संगठन के पद अधिकारी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा नैनपुर रेलवे स्टेशन एवं उत्कृष्ट विद्यायलय नैनपुर पर वृक्षा रोपण किया गया एवं शाम को दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर वार्ड नं 06 नैनपुर पर सुंदरकांड एवं आरती कर प्रसादी वितरण किया गया । जिसमे *राम सेना समाज सेवी के अध्यक्ष – मयंक श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष – प्रवीण ठाकुर , सचिव – गगन दीप श्रीवात्री , सह सचिव – रितेश डेहेरिया , मंत्री – तनमीत सिंह रील , महा मंत्री हेमेंद्र नंदा , सलाहकार – अमित कुमार नंदा , सदस्य – अंशु तुवारी, संस्कार सोनी, श्रेयांश पटेल , जित्तू साहू , सूर्यांश सिंह, पियूष राजपूत, संतोष झारिया, अंकित दुबे , गायक राजेश श्रीवास्तव, नारायण सिंह जी , बी.पी. जंघेला, मुल्लू पटेल जी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.