शत-प्रतिशत कार्य पर सम्मानित हुए पटवारी

लोकेंद्र सिंह अंकुश शिवहरे
रेवाँचल टाईम्स – सिवनी/लखनादौन – जहां एस आई आर के कार्य को लेकर मध्यप्रदेश सहित छह राज्यों में कार्य में लगे 15 BLO की मौतें सवाल खड़े कर रही हैं। कि यह घटनाएँ केवल संयोग नहीं बल्कि उस असहनीय दबाव का परिणाम हैं जिसमें हजारों सरकारी कर्मचारी बिना नींद, बिना संसाधनों और लगातार धमकियों के बीच काम करने को मजबूर हैं। तो वहीं सिवनी जिले की लखनादौन तहसील में कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने के लिए एस आई आर कार्य को 100% पूरा करने वाले पटवारीयो को लखनादौन एसडीएम रवि सिहाग ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।तो वहीं मिली जानकारी के मुताबिक अन्य एक तहसील में 75% प्रतिशत कार्य हो जाने के बाद एस आई आर के कार्य में लगे कर्मचारियों को गूगल मीटिंग के माध्यम से कार्य करने की जानकारी दी गई है।