घुघरी की ‘शेरनी बेटी’ नरेश्वरी धुर्वे का भव्य स्वागत

 राष्ट्रीय स्तर पर जीते 4 गोल्ड मेडल

196

 

रेवांचल टाइम्स घुघरी मंडला ब्लॉक के ग्राम धनगांव, ग्राम पंचायत जुनवानी की बेटी और वन रक्षक नरेश्वरी धुर्वे  ने राष्ट्रीय स्तर की वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 4 स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर न केवल अपने क्षेत्र का, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है।राष्ट्रीय मंच पर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बाद, आज  खिलाड़ी के घर वापसी पर ग्राम पंचायत जुनवानी ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया।

ग्रामीणों और गणमान्यों ने किया सम्मान

अपनी बेटी की इस असाधारण उपलब्धि पर जुनवानी ग्राम पंचायत में खुशी का माहौल रहा। सम्मान समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने नरेश्वरी धुर्वे का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

सिहारे लाल करचाम (जनपद उपाध्यक्ष)कमल मरावी (जनपद सदस्य)एल.एस. उइके (विकासखंड शिक्षा अधिकारी) ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं सभी ग्रामवासी।

उपस्थित गणमान्यों ने नरेश्वरी धुर्वे के दृढ़ संकल्प और खेल के प्रति समर्पण की सराहना की और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। ग्रामवासियों ने कहा कि नरेश्वरी ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। वन रक्षक से राष्ट्रीय चैंपियन तक का सफर नरेश्वरी धुर्वे  वन विभाग में वन रक्षक के पद पर कार्यरत हैं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को  उद्बोधन के दौरान ने अपना अनुभव भी बच्चों के बीच में रखा , ड्यूटी के साथ-साथ उन्होंने खेल के मैदान में भी अपनी धाक जमाई है। उनकी इस उपलब्धि ने क्षेत्र के युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति प्रेरित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.