घुघरी में जेसोबा के भूतपूर्व छात्रों ने किया ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन
संदीपनी विद्यालय और मॉडल विद्यालय में हुआ कार्यक्रम

रेवांचल टाइम्स घुघरी मंडला संदीपनी विद्यालय में और मॉडल विद्यालय घुघरी में ,जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला भूतपूर्व छात्र समिति (जेसोबा) के तत्वावधान में एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेसोबा के भूतपूर्व छात्रों ने शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए इस मंच पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया।
चार विद्यालयों की सहभागिता
इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के चार प्रमुख विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन विद्यालयों में हायर सेकेंडरी स्कूल, सलवाह हाई स्कूल, गजराज
मां नर्मदा ज्ञानस्थली, घुघरी
संदीपनी विद्यालय, घुघरी के विद्यार्थी शामिल थे।
भूतपूर्व छात्रों और गणमान्यों की उपस्थिति
कार्यक्रम को सफल बनाने में जेसोबा के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से निम्न लोग उपस्थित रहे जेसोबा पदाधिकारी ए.के. शुक्ला (अध्यक्ष), विजय अग्रवाल (उपाध्यक्ष), अरुण अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), और योगेश श्रीवास (सचिव)।अन्य विशिष्ट अतिथि: रिटायर्ड ग्रामसेवक अनिल शुक्ला।
विद्यालयों के प्राचार्य और स्टाफ मॉडल विद्यालय के प्राचार्य आर.एस. भारद्वाज, संदीपनी विद्यालय के प्राचार्य एम.के. चौधरी, कमलेश द्विवेदी, एस.पी. साहू, दयाराम झरिया, आर.सी. भारतीया, तथा अन्य स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के प्रति प्रेरित करना और विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को एक मंच पर लाना था। जेसोबा के भूतपूर्व छात्रों की इस पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।