अंतर्राष्ट्रीय स्केटिंग में ‘विद्या भूमि’ की राजेश्वरी टेकाम ने फहराया परचम, जीता रजत पदक
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा विद्या भूमि पब्लिक स्कूल की छात्रा राजेश्वरी टेकाम पिता कृपाल शाह टेकाम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। पुणे में आयोजित एन्ड्यूरेन्स वर्ल्ड स्केटिंग चैम्पियनशिप में अंडर-10 आयु वर्ग में राजेश्वरी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए रजत पदक हासिल किया।
राजेश्वरी ने एन्ड्यूरेन्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ओवरऑल रैंकिंग में दूसरा (2nd) स्थान प्राप्त किया। इस चैम्पियनशिप में 10 से अधिक देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें विद्या भूमि की इस नन्ही स्केटिंग स्टार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कोच सचिन कोमजवार ने भी जीता स्वर्ण!
सिर्फ छात्रा ही नहीं, बल्कि विद्या भूमि के स्केटिंग कोच सचिन कोमजवार ने भी प्रतियोगिता के ओपन ग्रुप में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोच कोमजवार लगातार 25 वर्षों से इस खेल में सक्रिय हैं और अनेक कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। वह इस प्रतियोगिता में राजेश्वरी के साथ कोच के रूप में भी सम्मिलित हुए थे।
विद्यालय परिवार ने दी हार्दिक बधाई
राजेश्वरी टेकाम और कोच सचिन कोमजवार की इस शानदार सफलता पर पूरे विद्या भूमि परिवार में हर्ष का माहौल है।
विद्यालय प्रशासिका डॉ. विजया यादव, चैयरमैन डॉ. शेषराव यादव, तकनीकी निदेशक विशेष यादव, एवं समस्त विद्या भूमि परिवार ने इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए दोनों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
स्कूल की स्केटिंग रिंक से निकलकर विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ने वाली राजेश्वरी टेकाम की यह उपलब्धि निश्चित रूप से अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।