सांसद की तत्काल कार्रवाई: छेड़छाड़ के आरोपी को 15 मिनट में पकड़वाया
संवेदनशीलता की मिसाल: खुद थाने पहुंचकर पीड़िता के लिए न्याय सुनिश्चित किया

रेवांचल टाइम्स छिन्दवाड़ा जनता के सुख-दुख को अपना सुख-दुख समझने वाले और हर दम दीन-दुखियों की चिंता करने वाले संवेदनशील सांसद बंटी विवेक साहू ने एक बार फिर अपनी अद्भुत संवेदनशीलता का परिचय दिया है। एक पीड़ित परिवार की गुहार पर उन्होंने महज 15 मिनट के भीतर खुद धरमटेकड़ी चौकी पहुंचकर, पुलिस द्वारा टालमटोल किए जा रहे छेड़छाड़ के एक गंभीर मामले में आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराई।
क्या था मामला?
शाम 6:45 बजे का फ़ोन: छिंदवाड़ा निवासी दिनेश काकोड़िया ने रोते हुए सांसद बंटी विवेक साहू को फ़ोन कर बताया कि एक युवक ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की है।
पुलिस की निष्क्रियता: पीड़ित परिवार ने दोपहर में ही धरमटेकड़ी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
आरोपी की धमकी: पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपी युवक ने थाने में आकर पीड़ित को ही धमकी दी, इसके बावजूद भी पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
सांसद की त्वरित कार्रवाई
यह गंभीर शिकायत सुनते ही सांसद बंटी विवेक साहू ने जरा भी देर नहीं की। उन्होंने फ़ौरन फरियादी को थाने पहुंचने का कहा और स्वयं भी तत्काल धरमटेकड़ी चौकी के लिए रवाना हो गए।
थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सीधे और कड़े लहजे में पूछा कि “इतने संवेदनशील मामले में शिकायत होने के बावजूद अभी तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई?”
सांसद साहू ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हमारी बहनों और माताओं पर किसी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के महिला सुरक्षा के प्रयासों का हवाला देते हुए पुलिस को तत्काल आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा।
सांसद की मौजूदगी और कड़े रुख के बाद पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपस्थिति
इस मौके पर सांसद के साथ मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, नवीन बारस्कर, चंद्रकुमार चंदू जैन, रवि मालवी, पंकज पाटनी, शंशाक चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। सांसद बंटी विवेक साहू की इस त्वरित और साहसी कार्रवाई ने छिंदवाड़ा में महिला सुरक्षा को लेकर एक कड़ा संदेश दिया है।