खो-खो में छिंदवाड़ा का दबदबा: संभागीय खिताब पर किया कब्जा
जितेन्द्र अलबेला
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित संभाग स्तरीय अंतर जिला खो-खो प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में छिंदवाड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है।
राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में आज, 29 नवंबर को आयोजित इस रोमांचक मुकाबले में छिंदवाड़ा परिक्षेत्र की 4 महिला टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में छिंदवाड़ा ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी बालाघाट को एकतरफा मुकाबले में एक इनिंग और 14 अंकों के बड़े अंतर से पराजित कर विजेता का स्थान प्राप्त किया।
मुख्य आकर्षण
आयोजन स्थल राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज,
अध्यक्षता गल्र्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनिता कौशल,संगठन सचिव डॉ. अजय ठाकुर,विजेता छिंदवाड़ा,उप-विजेता बालाघाट छिंदवाड़ा की जीत में डॉली साहू, सलोनी डिगरसे, शैल कुमारी और पूजा भलावी का खेल उत्कृष्ट रहा, जिन्होंने टीम को निर्णायक बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, बालाघाट की टीम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई।
मैच को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मध्य प्रदेश खो-खो एसोसिएशन के राष्ट्रीय निर्णायक वासु कोरी, अरुण काछी और विवेक यादव (जबलपुर) ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
खिलाड़ियों का सम्मान
आयोजक गल्र्स कॉलेज परिवार की ओर से खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों के साथ प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. वाय.के. शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य अनिता कौशल, डॉ. उषा भारती, खेल अधिकारी डॉ. सुशील पटवा, अजय ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएँ दीं।
आयोजन की सफल व्यवस्थाओं, जिसमें खिलाड़ियों के लिए उच्च-स्तरीय आवास और भोजन शामिल था, की सभी ने प्रशंसा की।
प्राचार्या श्रीमती कौशल ने खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हुए शुभकामनाएँ दीं। अब ये खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परिक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसके लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई है।