
रेवाँचल टाईम्स – बजाग आकांक्षी विकासखंड में शनिवार को लोक कल्याणकारी शिविर सह रोजगार मेले का आयोजन किया गया। बैगाचक क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएँ, रोजगार अवसर और विभागीय योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओमकार मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती फूलकली मरावी, श्रीमती हीरा रूद्रेश परस्ते, जनपद उपाध्यक्ष राधेश्याम कुशराम, जनपद सदस्य लोकेश पटेरिया, सुधीर दत्त तिवारी, नरेन्द्र पटेरिया जिला प्रशासन से कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारत माता के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

शिविर में कुल 827 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 812 हितग्राहियों को मौके पर ही लाभ प्रदान किया गया तथा 15 हितग्राहियों को निर्धारित समय-सीमा में लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही सांकेतिक लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि डिण्डौरी जिला एक जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर शासन की योजनाओं का बेहतर से बेहतर आम जनता को पहुंचाने के लिए प्रत्येक शनिवार को जनपद स्तर पर लोक कल्याणकारी शिविर एवं स्वरोजगार मेला आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उनके द्वार पर ही उपलब्ध कराया जा सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विभागवार आवेदनों में सामाजिक न्याय विभाग के 8, श्रम विभाग के 2, स्वच्छ भारत के 2, पंचायत विभाग के 6, खाद्यान्न विभाग के 2, एसआईएस अनुपपुर के 5, महिला एवं बाल विकास विभाग के 106, उद्यानिकी विभाग के 4, ग्रामीण आजीविका मिशन आईटीआई के 9, पशु चिकित्सा विभाग के 18, जनजातीय कार्य विभाग के 24 एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य परीक्षण 19, टीबी जांच 17, बीपी 101, एचबी एनीमिया 123, सिकिल सेल 32, सुगर 110, एक्सरे 91, नेत्र जांच 68, परामर्श सेवाऐं 57 बाल स्वास्थ्य 23 सहित 641 आवेदन कुल 827 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
शिविर में जनसभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी स्वयं गांव में पहुँचकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुन रहे हैं और योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक ग्रामीणों से शिविर का लाभ लेने की अपील की।
विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र का विकास तेजी से आगे बढ़ेगा, इसलिए सभी को योजनाओं का अधिकतम उपयोग करना चाहिए। हम सब मिलकर सहयोग करें तभी जिला, प्रदेश एवं देश का विकास संभव होगा।
कार्यक्रम में किसान श्री ओमप्रकाश राय को सुपर सीडर हेतु 1 लाख 20 हजार रुपये की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया।