शिक्षा और स्नेह का संगम…कर्मचारी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ‘स्वेटर वितरण’ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा |कर्मचारी वेलफेयर सोसाइटी ने आज पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, छिंदवाड़ा के हॉस्टल में एक हृदयस्पर्शी स्वेटर वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। यह पहल न केवल बच्चों को ठंड से राहत देने, बल्कि उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई थी।
वस्त्रों से परे उज्जवल भविष्य का संकल्प
सोसाइटी के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि इस कार्य का उद्देश्य केवल बच्चों को गर्म वस्त्र प्रदान करना नहीं था, बल्कि उन्हें मन लगाकर पढ़ने, अपने माता-पिता का नाम रोशन करने और भविष्य में समाज व देश की सेवा करने हेतु एक बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। यह कार्यक्रम शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी के बीच एक सुंदर पुल साबित हुआ।
*सहयोग और समर्पण की भावना*
कार्यक्रम की सफलता पर, कर्मचारी वेलफेयर सोसाइटी परिवार ने सभी सहयोगियों, सदस्यों और उपस्थित समिति के पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। सोसाइटी ने दोहराया कि वह हर आवश्यक कार्य में सहयोग के लिए सदैव तत्पर है और प्रतिबद्धता के साथ समाज की सेवा करती रहेगी।
सोसाइटी ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। यह सफल आयोजन सोसाइटी की समाज कल्याण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।