दो बच्चों सहित नगदी रुपए लेकर घर से चंपत हुई विवाहित महिला

125

पति ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

रेवांचल टाइम्स बजाग – थाना अंतर्गत ग्राम नीमटोला निवासी एक विवाहिता महिला परिजनों को बिना बताए अपने दो बच्चों को लेकर घर से कही चली गई , महिला के पति के बताए अनुसार यह वाक्या लगभग एक सप्ताह पूर्व का है जब पति की गैर मौजूदगी में विवाहित युवती घर से नगदी रुपए और कुछ जेवरात लेकर चंपत हो गई। पत्नी के लापता हो जाने के बाद परेशान पति अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश करते करते थक गया।तब युवक ने थाने आकर पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है वही युवक ने बताया कि कुछ वह कुछ दिनों पूर्व तक मेहनत मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था मजदूरी करने के दौरान युवक चोटिल हो गया और उसके पैर में गंभीर घाव हो गया है जिसके चलते इलाज कराने हेतु पत्नी के कहने पर खेत गिरवी रख किसी से नगद रुपए उधार लिए थे उन रुपयों को पत्नी लेकर चली गई। युवक की माली हालत ठीक नहीं है और चोटिल होने की वजह से दिनों दिन पैर का घाव बढ़ता ही जा रहा है तथा असहाय होने के कारण काम धंधा नहीं कर सकता ।इस विपरीत परिस्थिति में पत्नी बिना बताए चली गई जिससे युवक द्वारा बहुत ज्यादा परेशान होकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है युवक ने बताया कि ससुराल वाले भी पत्नी को ढूंढने का दबाव बना रहे है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है हालांकि पीड़ित ने उक्त बातों का उल्लेख रिपोर्ट में नहीं किया है

थाने में दिए दर्ज रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी अजय पिता श्यामदास लारिया उर्म 30 वर्ष निवासी ग्राम नीमटोला परडियाडोंगरी का विवाह नौ वर्ष पूर्व ग्राम परशवाह आमाटोला थाना घुघरी जिला मंडला में निवास करने वाली एक महिला से संपन्न हुआ था दाम्पत्य जीवन से दो बच्चे एक लड़का 7 वर्ष एक लड़की 5 वर्ष की है युवक के अनुसार दिनांक 20 नवंबर को सुबह छे. बजें के लगभग अपने पैर का इलाज कराने आमाडोंगरी टिकरा टोला चला गया था मेरे पत्नी बच्चे घर पर ही थे करीबन ग्यारह बजे अपने घर वापस आया तो पत्नी बच्चे घर में नहीं थी तब मैने आसपास पड़ोस में पता किया तो गांव के बसंत ने बताया कि तुम्हारी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर फोन पर बात करते हुए कही जा रही थी मेरे द्वारा अपने रिश्ते-नाते में पता किया गया मगर कही भी पता नहीं चला , पत्नी के कहने पर पैर के इलाज हेतु दस हज़ार रुपए में खेत गिरवी रख दिया। पत्नी उसे और सोने के तीन लॉकेट एवं कागजात, कपड़े लेकर चली गई।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम इंसान का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.