सट्टा पर लगाम लगाने में असफल बीजाडांडी पुलिस
रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिले के थाना बीजाडांडी इन दिनों सट्टा बाजार गर्म नजर आ रहा हैं, थाना क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर रेज आफिस के पास पान ठेला होटल हो या किराना दुकान, और खूंटा पड़ाव, नगरार पोड़ी क्षेत्र में एवं बीजाडांडी में बीते कई माहों से खुलेआम सट्टा का अवैध खेल चल रहा है। दबंग सटोरियों द्वारा प्रतिदिन संचालित इस अवैध गतिविधि में स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से भी सटोरिए भाग लेने आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सट्टा अड्डे के संचालन में कुछ स्थानीय कमीशनखोर लोगों की भी मिलीभगत है, जो इसके विस्तार में सहयोग कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पुलिस को इस गैरकानूनी गतिविधि की पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे यह संदेह और गहराता जा रहा है कि कहीं न कहीं ‘सेटिंग’ और ‘साठगांठ’ का खेल भी चल रहा है। पुलिस की इस लापरवाही से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि सट्टा की लत अब युवाओं के साथ-साथ बच्चों तक को अपनी चपेट में ले रही है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है और परिवार आर्थिक बर्बादी की कगार पर हैं।
क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध सट्टा खेल को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाए और इस गोरखधंधे से जुड़े सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे जन आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।