महुआ का अवैध परिवहन करते पिकअप वाहन पकड़ाया

81

 

रेवाँचल टाईम्स – बजाग शासन जारी निर्देश के परिपालन में मंडी बोर्ड के द्वारा वनोपज का अवैध रूप से परिवहन करने बाले व्यापारियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाई को अंजाम दिया जा रहा है इसी क्रम में कृषि उपज मंडी समिति गोरखपुर के द्वारा वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ।बुधवार को वाहन जांच के दौरान गोरखपुर में प्रातः 9 बजे एक पिकअप वाहन क्रमांक mp 18- ZC 2008 अवैध रूप से वनोपज महुआ फूल का परिवहन करते पाया गया, उड़न दस्ता दल के द्वारा कार्यवाही करते हुए पाँच गुना मंडी शुल्क 6500 समझौता शुल्क-5000 हजार कुल राशि 11500 ग्यारह हजार पांच सौ रुपये बतौर जुर्माना की राशि मंडी कार्यालय गोरखपुर में जमा कराया गई , 26 क्विंटल महुआ फूल मंडी अधिनियम की धारा 1972 की उप धारा 19 (4) के तहत करवाई की गई है उपरोक्त करवाई में गुलाब सिंह धुर्वे उप निरीक्षक, नेम सिंह मरावी सहायक उप निरीक्षक, प्रल्हाद कुमार मरावी उप निरीक्षक एवम सुखलाल मरावी का विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.