जिला पुलिस मंडला द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं के लिए तीन दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन

रेवाँचल टाईम्स- मंडला, युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु मंडला पुलिस की महत्वपूर्ण पहल —पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने तथा उन्हें सम्मानजनक आजीविका उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 02, 03 एवं 04 दिसम्बर 2025 को तीन दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर बहुराष्ट्रीय कंपनी एल एंड टी (L&T) के सहयोग से बिछिया, मोतीनाला एवं मवई में संचालित हो रहा है।
शिविर के दौरान एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधि कमल चन्द्रवंशी द्वारा युवाओं को निर्माण कार्य से संबंधित विभिन्न ट्रेडों, प्रशिक्षण अवसरों एवं भर्ती प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है।
दिनांक 02.12.2025 को थाना परिसर बिछिया तथा दिनांक 03.12.2025 को ग्राम भीमडोंगरी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीनाला में आयोजित शिविरों में लगभग 230 युवक-युवतियों की सहभागिता रही।
रोजगार शिविर में एसडीओपी नैनपुर मनीष राज, उप पुलिस अधीक्षक अर्चना अहीर,थाना प्रभारी बिछिया भीष्म तिवारी, थाना प्रभारी मोतीनाला हेमंत बावरिया, उप निरीक्षक आकांक्षा उर्मलिया संबंधित थाना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
दिनांक 04.12.2025 को शिविर का अंतिम चरण थाना मवई में आयोजित किया जाना है।