पांढुर्णा को मिली ऐतिहासिक सौगात! वरुड रेलवे फाटक पर बनेगा भव्य ओवरब्रिज, ₹5674 करोड़ की महापरियोजना मंजूर

​ट्रैफिक जाम से मिलेगी स्थायी मुक्ति नागपुर-दिल्ली रूट पर निर्बाध कनेक्टिविटी सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू और पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ के प्रयास लाए रंग

49

रेवांचल टाइम्स ​पांढुर्णा वरुड पांढुर्णा और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों की वर्षों पुरानी और बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हो गई है! क्षेत्र के सबसे बड़े यातायात संकट, वरुड रेलवे फाटक पर भव्य ओवरब्रिज निर्माण की राह साफ हो गई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने ₹5674.28 करोड़ की एक विशाल परियोजना को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। भोपाल मंत्रालय से जारी आदेश ने इस ‘महापरियोजना’ पर मुहर लगा दी है, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
​जाम से मिलेगी स्थायी निजात ​यह ओवरब्रिज अमरावती–आमला–नागपुर राष्ट्रीय मार्ग (किमी 937/28–30) पर निर्मित होगा। यह फाटक देश के सबसे व्यस्ततम नागपुर–नई दिल्ली रेलखंड पर स्थित है। ट्रेनों की लगातार आवाजाही के कारण फाटक घंटों बंद रहता था, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती थीं।
​स्थायी समाधान नागरिकों, विद्यार्थियों, मरीजों, और व्यापारियों को अब इस भीषण और समय बर्बाद करने वाले जाम से स्थायी मुक्ति मिल सकेगी।
​आर्थिक विकास को गति: अमरावती, वरुड, नरखेड़ जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर ओवरब्रिज बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के व्यापार और आर्थिक विकास को भी एक नई दिशा मिलेगी।
​जनप्रतिनिधियों की निर्णायक पहल
​इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रियता निर्णायक रही है। सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू और पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ ने इस विषय को उच्च प्राथमिकता पर रखते हुए लगातार शासन-प्रशासन से संवाद किया।
​दोनों नेताओं के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप, शासन की व्यय समिति की 112वीं बैठक में इस परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई। स्थानीय व्यापारिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह ओवरब्रिज पांढुर्णा ही नहीं, बल्कि संपूर्ण आसपास के क्षेत्र के लिए विकास की नई दिशा खोलेगा।”
​पांढुर्णा जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप ने इस विकास को 2003 के बाद की उपलब्धि बताते हुए जिले की जनता में फैली खुशी को रेखांकित किया उन्होंने कहा प्रदेश में हर जिले में जो विकास कार्य हो रहे हैं उससे जनता भली भांति परिचित है।
पांढुर्णा जिले में भी रोड़ों की स्थिति बदसेबातर थी आज जिले में गांव-गांव की रोड अच्छी है l

साकार होगा सुगम आवागमन का सपना
​नागरिकों ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड और नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोड़े के प्रति आभार व्यक्त किया है।
​ओवरब्रिज निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, जिससे पांढुर्णा क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित आवागमन का सपना जल्द ही साकार हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.