इनमोसा की महत्वपूर्ण बैठक, महाप्रबंधक से मिला प्रतिनिधिमंडल: कन्हान क्षेत्र में दो नई खदानें जल्द होंगी शुरू
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|परासिया वेकोलि (WCL) कन्हान क्षेत्र में बुधवार को इनमोसा (INMOSA) की एक महत्वपूर्ण बैठक शारदा माईन की कैंटीन में आयोजित की गई। इस बैठक में वेकोलि इनमोसा के उप महासचिव गोकुल प्रसाद गोहे का आगमन हुआ, जिनका शॉल और श्रीफल से भव्य स्वागत किया गया।
खनन कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा
बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के माइनिंग स्टाफ की समस्याओं पर खुलकर चर्चा करना था। उप महासचिव गोकुल गोहे ने बताया कि वह वेकोलि के सभी क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जिसकी शुरुआत उन्होंने कन्हान क्षेत्र से की है। इस दौरान उन्होंने सभी सदस्यों को एकजुटता का संदेश दिया और उनकी चिंताओं को सुना।
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष रघुवीर काठियावाड़, महामंत्री अशोक भारती, कार्यकारी अध्यक्ष तेज प्रकाश सिंह सहित दिलीप पवार, गणेश बुनकर, पंजाब राव, अरविंद यादव, मनीष सिसोदिया, दीपक वर्मा, सुनील सतनामी, नितेश साहू, शिवाजी राव और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
महाप्रबंधक से सौजन्य भेंट और बड़ी खबर
बैठक के समापन के बाद, इनमोसा के प्रतिनिधिमंडल ने एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए डुंगरिया जीएम ऑफिस में महाप्रबंधक (संचालन) अबिकांत खोबरागड़े से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात काफी सकारात्मक रही।
महाप्रबंधक ने इनमोसा प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर देते हुए बताया कि कन्हान क्षेत्र में जल्द ही दो नई खदानें – भारत ओ.सी. और मुआरी खदान एमडीओ (MDO) के तहत शुरू होने जा रही हैं। इसके अलावा, मोहन ओ. सी. फेस को भी शीघ्र ही फाइनल किए जाने की प्रबल संभावना है।
सुरक्षा और उत्पादन वृद्धि पर ज़ोर
प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्पादन में वृद्धि करने की अपनी मंशा ज़ाहिर की। सभी पदाधिकारियों ने कामना की कि क्षेत्र का भविष्य उज्जवल हो और कामगार सुरक्षित रहें। महाप्रबंधक से मुलाकात के बाद, उप महासचिव गोकुल गोहे को अगले दौरे के लिए पेंच क्षेत्र हेतु विदा किया गया।
यह बैठक और मुलाकात कन्हान क्षेत्र में खनन गतिविधियों के विस्तार और कामगारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।