एक राष्ट्र-एक चुनाव पर आयोजित हुआ छात्र संवाद

35

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बिछिया महाविद्यालय ऑडिटोरियम बिछिया में दिनांक 3/12/2025 को स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन के तहत छात्र संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती और भारत माता के तैल चित्र के समक्ष पूजा अर्चन कर दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गायन से हुई तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत हुआ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मंगलेश चक्रवर्ती ने विषय की भूमिका और महत्व बताते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव बहुत जरूरी है क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी । बार बार चुनाव होने से खर्च बढ़ता है और समय भी लगता है और देश में लगातार कही न कही चुनाव चलते ही रहते हैं जिस कारण प्रशासनिक अमला लगातार व्यस्त रहता है ।

बिछिया विधानसभा के पूर्व विधायक भाजपा जिला महामंत्री पंडित सिंह धुर्वे ने वन नेशन वन इलेक्शन के विषय में अपना उद्बोधन दिया और कहा कि युवा वर्ग ही देश के कल के भाग्य विधाता हैं और वो क्या सोचते हैं उनकी राय बहुत जरूरी है और उन्होंने उपस्थित छात्रा छात्राओं से पूछा कि एक देश एक चुनाव होना चाहिए कि नहीं तो सभी उपस्थित विद्यार्थियों ने एकजुट होकर तेज स्वर में कहा कि हां होना चाहिए । आगे अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आप सभी विद्यार्थी गण इस देश के विकास में जो योगदान दे सकते हैं वो दें और अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़े, सफलता प्राप्त करें, मैं आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं ।

जिले के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी महेंद्र राठौर ने उपस्थित सभी लोगों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय ने भ्रम न फैले और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने के लिए हम सभी को मिल कर काम करना है। आप युवा साथी क्या सोचते हैं और आपके क्या विचार हैं ये बहुत जरूरी है , हम सभी को मिलकर एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे महत्वपूर्व विषय पर मिलकर सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करना है ।

इसके पश्चात उद्बोधन की श्रृंखला में मंडल अध्यक्ष भाजपा बिछिया नीरज भट्ट ने अपने उद्बोधन में एक राष्ट्र एक चुनाव का महत्त्व बताया कि आखिर ये क्यों जरूरी है, हमारे देश की प्रगति में कही न कही बार बार चुनाव होने के कारण विकास की राह में बाधा उत्पन्न होती है और विरोधी लोग देश के विकास में विघ्न उत्पन्न करने के लिए अच्छी चीजों का भी विरोध करते हैं इसीलिए इस गंभीर विषय की महत्वता को समझ कर हम सभी को मिलकर इसका समर्थन करना है क्योंकि आप लोग जब इसके फायदे जानेंगे तो आप समझेंगे की एक देश एक चुनाव बहुत जरूरी है ।

महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज पुरी गोस्वामी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि आपको विदित है कि एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय में आपका मत बहुत जरूरी है, विकास कार्यों में जो व्यवधान आ रहा है, देश में आर्थिक बोझ पड़ रहा है और बार बार चुनाव होने के कारण ही ऐसा हो रहा है देश के कोने कोने में कही न कही चुनाव चलते ही रहता है इसीलिए एक राष्ट्र एक चुनाव बहुत जरूरी है ताकि चुनाव संपन्न होने के बाद विकास कार्यों में देश का ध्यान केंद्रित हो सके ।

मंच संचालन ज्ञानेंद्र शुक्ला और आभार प्रदर्शन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास गोस्वामी ने किया ।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री भाजपा एवं पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे, जिला मंत्री महेंद्र राठौर, शशिकांत श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष नीरज भट्ट, नगर परिषद अध्यक्ष रजनी मरावी, पार्षद पूनम रजक, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पंकज पुरी गोस्वामी, मंडल महामंत्री मवई अक्षय परते, भाजपा मंडल महामंत्री बिछिया नरेश सार्वे, मंडल मीडिया प्रभारी शोभित रावत, समाजसेवी दीपक पांडे, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं सहसंयोजक विकास गोस्वामी,रहीश गोलू ठाकुर,नरेश सार्वे,निहाल पिपरसानिया, संयोजक आशीष सोनी, सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.