राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबले, छिंदवाड़ा में प्रतिभा का प्रदर्शन

46

 

​सागर, इंदौर और जनजातीय कार्य विभाग ने दर्ज की शानदार जीत कल होंगे नॉकआउट मुकाबले

रेवांचल टाइम्स​छिंदवाड़ा| शालेय शिक्षा विभाग के वार्षिक खेल कैलेंडर के तहत आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (आयु वर्ग 17 बालक) के तीसरे दिन, बुधवार 03/12/2025 को छिंदवाड़ा के तीन अलग-अलग मैदानों पर जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। कलेक्टर  हरेन्द्र नारायन के निर्देशन और जिला शिक्षा अधिकारी जी. एस. बघेल के मार्गदर्शन में, इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों के 160 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

​आज के मुख्य आकर्षण और मैच परिणाम

मैदान विजेता टीम उपविजेता टीम जीत का अंतर मेन ऑफ द मैच प्रदर्शन

इंदिरा गांधी ग्राउंड सागर संभाग उज्जैन संभाग 07 विकेट शौर्य खरे 60 रन

इंदौर संभाग भोपाल संभाग 07 विकेट जय जिराती 54 रन और 02 विकेट

लाल ग्राउंड रीवा संभाग ग्वालियर संभाग 08 रन नीरज सिंह 42 रन और 02 विकेट

सागर संभाग शहडोल संभाग 34 रन आकर्ष विश्वकर्मा 37 रन और 01 विकेट

P.M. श्री कॉलेज ग्राउंड नर्मदापुरम संभाग भोपाल संभाग 40 रन जय रघुवंशी 54 गेंदों पर 109 रन (शानदार शतक!)

जनजातीय कार्य विभाग

 

जय रघुवंशी का तूफानी शतक और जय लवानी की 6 विकेट की सनसनीखेज गेंदबाजी आज के दिन की प्रमुख हाइलाइट रही, जिसने दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।

​कल का कार्यक्रम सेमीफाइनल की राह होगी तय

​जिला क्रीड़ा अधिकारी  प्रतापसिंह इवनाती के अनुसार, गुरुवार 04 दिसंबर को नॉकआउट चरण के रोमांचक मैच खेले जाएंगे:

​इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान:

​पहला मैच: जनजातीय कार्य विभाग बनाम जबलपुर संभाग

​दूसरा मैच: ग्रुप A1 विजेता बनाम ग्रुप B2 विजेता

​लाल ग्राउंड:

​पहला मैच: ग्वालियर संभाग बनाम नर्मदापुरम् संभाग

​दूसरा मैच: ग्रुप B1 विजेता बनाम ग्रुप A2 विजेता

​इस सफल आयोजन में  संदीप शर्मा, आॅब्जर्वर, लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल के साथ-साथ पी. एल. मेश्राम, दिलीप कुमार ढोके, और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों एवं समस्त खेल शिक्षकों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.